दान महादान सामान्य ज्ञान लिखित प्रतियोगिता

सुनील जैन की रिपोर्ट 

www.daylife.page 

जयपुर। मेरा अधिकार संस्था की ओर से पाराशर चिल्ड्रन पैराडाईस पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल पार्क व्यू कॉलोनी एनबीसी स्टाफ क्वार्टर के पीछे जयपुर में दान महादान सामान्य ज्ञान लिखित प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कक्षा 5 से 12वीं तक 200  छात्र छात्राओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया जिसमें बच्चों ने खूब मेहनत की एवं अच्छा प्रदर्शन किया। विद्यालय निदेशक रामलाल पाराशर में सभी बच्चों को विद्यालय में समय-समय पर आयोजित होने वाली प्रतियोगिता में प्रतिभा कर अपने कौशल व प्रतिभा को निकालने का प्रयास करना चाहिए जिससे बच्चों को अपनी प्रतिभा निखारने व प्रदर्शित करने का मौका मिलेगा।

 इस अवसर पर समाजसेवी सुनील जैन ने सर्वश्रेष्ठ विजेता अंकित राय को मोमेन्टो पहला स्थान राजवीर चाहिला, अभय प्रताप, तन्नु मावर, दुसरा स्थान दिशा पाराशर, भावना राजपाल, जुल्फा बानो, तीसरा स्थान कनिष्का शेखावत, बुधन शर्मा, क्रष्णा पाल, को मेट्रो की सैर एवं सिटी पार्क दिखाने ले जाया गया ताकि वह जयपुर के पर्यटन स्थल के बारे में जाना। प्रधानाचार्य सुघर सिंह इंचार्ज नवीन वर्मा ने सम्बोधित करते हुए कहा कि बडे परिश्रम से ही सफलता के मुकाम को हासिल किया जा सकता है इन्सान बनने व बनाने का केंद्र शिक्षण संस्थान से ही होता है। बच्चो को राष्ट्र प्रेम के प्रति जागरुक करते हुये माता-पिता गुरु का सम्मान करना सिखाना भी बहुत जरुरी है। समाजसेवी सुनील जैन ने बच्चो को स्वछ्ता के प्रति जागरुक किया।