www.daylife.page
मनोहरपुर (जयपुर)। जमवारामगढ़ क्षेत्र के ग्राम ताला शरीफ में ईद मिलादुन्नबी का बहुत ही धूमधाम से जलसा निकाला गया ताला जोड़ा मदरसा से रवाना होकर दरगाह बाजार होता हुआ में बाजार होकर सैकड़ो मोहल्ले में पहुचा। जगह-जगह लोगों ने खीर बनाकर व शरबत बनाकर तक्सीम की वापस पटवारी मोहल्ला होते हुए मनिहार मोहल्ला होते हुए दरगाह बाजार पहुचा इसमें पुलिस प्रशासन का पूरा इंतजाम रहा और पुलिस प्रशासन की तरफ से बहुत अच्छी व्यवस्था की गई।
इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी जिला महामंत्री जमील खान खोखर ने बताया की हमेशा की तरह इस बार भी कई मोहल्लों में जलसा पहुंचने पर मोहल्लावासियों ने मिलजुल कर खीर बनाकर लोगों को तक्सीम की. किसी ने फल फ्रूट वितरण किए किसी ने बिस्कुट के पैकेट बांटे सभी ने मिलजुल कर ईद ऐ मिलादुन नबी की धूमधाम से खुशियां मनाई।
इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला महामंत्री जमील खान खोकर इनायत खान काजू खान पवार अलमुद्दीन कुरैशी नवाब खान सीलर हसन खान अमीन खान विकास खान जाहिद खान फिरोज खान सद्दाम मोहसिन खान हसीन खान रईस खान कयूम खान इमरान खान हसन खान निजाम खान इश्क खान सिराज खान हुसैन खान अमीन खान छोटा खान सभी लोगों ने ईद मिलादून नबी के जलसे में शिरकत की और देश के लिए अमन चैन की दुआ मांगी के देश में भाईचारा बना रहे।