ढूँढाड़ी कवि स्व. बिहारी शरण पारीक की स्मृति में काव्यांजलि सभा

www.daylife.page

जयपुर। ढूँढाड़ी, हिंदी, और बृजभाषा के पुरोधा कवि स्व. बिहारी शरण पारीक की प्रथम पुण्य तिथि पर आज यहां काव्य-साधक संस्था में काव्यांजलि सभा आयोजित की गयी । वरिष्ठ साहित्यकार एवं कवि गोपीनाथ पुरोहित के मुख्य आतिथ्य और श्यामसिंह राजपुरोहित की अध्यक्षता में हुई गोष्ठी में ‘बिहारी संस्मरण’ पुस्तिका का विमोचन किया गया। किशोर पारीक ‘किशोर’ एवं राकेश जैन द्वारा सम्पादित पुस्तिका में स्व. बिहारी के तीन भाषाओं में लिखी रचनाओं और उनके जीवन कृतित्व को गहनता से सचित्र उल्लेख किया गया है।  

काव्यांजलि सभा में साहित्यकार और वरिष्ठ रचनाकार भगवान सहाय पारीक, कल्याण सिंह शेखावत, सुशीला शील, अक्षिणी भटनागर, कांता शर्मा, रंजीता जोशी, विनय शर्मा अंकुश, देवेंद्र भारद्वाज, राव शिवराजपाल सिंह, राजेश खंडेलवाल, कन्हैया कान्हा, डॉ एन एल शर्मा,  डॉ यश गोयल, डॉ. रमा गोयल, श्यामा, रमा पारीक, बाल कवि मेहुल पारीक ने रचना पाठ किया । इनमें से कई रचनाकारों ने स्व. बिहारी की तीनों भाषाओं की हास्य और रोचक छन्द, कुण्डलिया, गद्य एवं पद्य को अपने स्वर में सुनाकर श्रोताओं को भाव विभोर कर दिया। गोष्ठी का संचालन वरिष्ठ कवयित्री शोभा चंदर ने तथा मृदुला जोशी ने अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया।