बुज़ुर्ग हमारी धरोहर है, इनका सम्मान करना हमारा कर्तव्य है

3907 वरिष्ठ नागरिकों का किया सम्मान, व्हीलचेयर पर कार्यक्रम में पहुंची महिला

मो फ़रमान पठान

www.daylife.page 

मनोहरपुर (जयपुर)। कस्बे के भूत नाथ वाटिका स्तिथ एक गार्डन में रविवार को टीम मनीष यादव के द्वारा वरिष्ठ जन नागरिक सम्मान समारोह का आयोजन परमानंद धाम खोरी के श्री हरिओम दास महाराज के सानिध्य में व प्रदेश कांग्रेस कमेटी सदस्य व पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष मनीष यादव के मुख्य आतिथ्य में हुआ। समारोह में जन सैलाब उमड़ा पड़ा। जिसमें हिंदू-मुस्लिम एकता की मिसाल देखने को मिली। जिसकी लोगों ने जमकर सराहना की। समारोह में 3907 वरिष्ठ जनों का सम्मान किया।

परमानंद धाम खोरी के श्री हरिओम दास महाराज ने आशीर्वचन देते हुए कंहा कि सनातन धर्म में बुजुर्गो का सम्मान बहुत बड़ा पुण्य है, बुजुर्गो का सम्मान भगवान कि सेवा के बराबर है। साथ ही उन्होंने कहा कि शाहपुरा क्षेत्र में मनीष यादव द्वारा चलाए जा रहे वरिष्ठ नागरिक सम्मान समारोह बुजुर्गो के आत्मसम्मान व मनोबल बढ़ाने के लिए नेक कार्य है। समारोह को संबोधित करते हुए प्रदेश कांग्रेस कमेटी सदस्य मनीष यादव ने कहा कि बुज़ुर्ग हमारी धरोहर है, इनका सम्मान करना है हमारा कर्तव्य है। इसलिए हर समाज को इनका सम्मान करना चाहिए। इनके सम्मान से घर में यश, वैभव व सुख समृद्धि होती है । इस दौरान कार्यक्रम में 3907 बुजुर्गो का शॉल ओढ़ाकर सम्मान किया गया। 

इस मौके पर कैलाश जी महाराज देवन, सिमरन बाई (किन्नर) गौसेविका, सेवकदास महाराज भुतनाथ वाटिका, शाहपुरा नगरपालिका पूर्व चेयरमैन बद्री प्रसाद सैनी, प्रेम देवी जाट पूर्व चेयरमैन नगरपालिका शाहपुरा, गणपत कसाना पूर्व सरपंच, गोपाल रावत, पूर्व सरपंच अर्जुन मोहनपुरिया, अल्लादीन खान, कैलाश गुर्जर, हाजी गफार खां, इस्माइल खां, जाफर पठान, निशार खां, दिनेश सैनी, शंकर सैनी, अफसार खान,मुज्जमिल खान, सूरज बेनीवाल, इकबाल रेंजर, कवि कैलाश मनोहर, जगमाल असवाल, धूड़ाराम पलसानिया, रामकरण पलसानिया, शम्भू सामोता, लक्ष्मीनारायण प्रजापत, मुरारी, बाबूलाल गुप्ता, ओमप्रकाश बागड़ी, जगदीश सोनी, किशन बंगाली, कजोड, शिवराम सराधना पसंसं, रविकुमार मीणा, शाहिद खान, आसिफ खान, मोहसिन खान, पंकज मिश्रा, शशिकांत बेनीवाल, गोकुल, अशोक चौधरी, विजेन्द्र प्रजापत, विजय वर्मा, विनोद वर्मा, मनीष बेनीवाल, विक्रम, गोवर्धन बंगाली, पूरण मीणा, यासिन खान, युनूस खां, खलील खां, सिद्धार्थ मुदगल, शोयब खां सहित सैकड़ों कार्यकर्ता व ग्रामीण मौजूद थे।