सांभर में परंपरागत तरीके से निकला "फूल प्याला" का जुलूस

शैलेश माथुर की रिपोर्ट 

www.daylife.page

सांभरझील। यहां गुरुवार की दोपहर बाद मुस्लिम भाइयों की ओर से इमाम हुसैन की याद में चालीसवें पर फूल प्याला का जुलूस ढोल ताशों के साथ निकाला गया। फूल प्याला का जुलूस निर्धारित रास्तों से होता हुआ नकाशा चौक पर पहुंचा। जुलूस को देखने के लिए भारी संख्या में भीड़ उमड़ी। फूल प्याला के साथ पुलिस जाता अंत तक तैनात रहा। इस मौके पर जगह-जगह मुस्लिम भाइयों की ओर से शरबत पिलाया गया और शीतल जल की छबिल लगाई गई। इस दौरान जगह-जगह हैरत अंगेज दिखाई जा रहे कारनामों को  देखने के लिए महिलाओं और बच्चों की भीड़ भी उमड़ी। इसके बाद फूल प्याला को कर्बला में सैराब किया गया। इस दौरान मुस्लिम समुदाय के अनेक गणमान्य और आम लोगों की मौजूदगी रही।