www.daylife.page
जयपुर। मदरसा जामिया तैयबा मेमोरियल स्कूल, नाहरी का नाका, शास्त्री नगर में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। सम्मान समारोह में डॉक्टर आजम बैग, विशिष्ट अतिथि जयपुर जिले के सेवादल के अध्यक्ष पप्पू कुरैशी एवं वार्ड नम्बर 23 के हाजी नबाव अली चिराणियां, मज़हर बैग, सारा इस्माइल भारत एक्सप्रेस न्यूज़ से हाफिज अबरार अहमद का साफा पहना कर एवं मोमेन्टो देकर सम्मान किया गया।
समारोह में विचार रखते हुये मदरसा जामिया तैयबा मेमोरियल स्कूल में पढ़ने वाले आर्थिक रूप से कमजोर व होनहार बच्चे/बच्चियों की पढ़ाई के लिये पूरी-पूरी सहायता करने की बात कही एवं बच्चों के हित के लिये कहा कि ‘‘हर कीमत पर इल्म हासिल करों चाहे तो उसके लिये आपको चीन ही क्यों न जाना पडे़’’ साथ ही समारोह में उपस्थित विशिष्ठ अतिथि पप्पू कुरैशी ने ये मांग रखी कि प्राथमिक स्तर की उर्दू तालीम को मुख्यमंत्री की बजट घोषणा 2021 की पालना में शुरू करवाने तथा तृतीय भाषा उर्दू के बजट घोषणा की पालना में छठी क्लास से दसवीं क्लास तक विद्यार्थियों को वाहिनी के अभिभावको की मांग के अनुसार उर्दू शिक्षा तत्काल शुरू करें एवं राइट टू एजुकेशन कानून के प्रावधानों के अनुसार उर्दू शिक्षक नियुक्त करें। पप्पू कुरैशी की बातों का समर्थन करते हुये उक्त मांगो को सरकार के समक्ष रखने की भी बात कही। सम्मान समारोह में डॉक्टर आजम बैग ने जो राजस्थान के अंदर शिक्षा के क्षेत्र में काबिले तारीफ काम किए हैं उसको देखते हुए लंदन की संसद शिक्षा के क्षेत्र में बेहतरीन काम करने के लिए सम्मानित किया गया, उसी को देखते हुए जामिया तैयबा एजुकेशन सोसाइटी ने भी डॉ आज़म का सम्मान किया।
समारोह में मदरसे में पढ़ने वाले तीन छात्र एवं छात्राओं को आज़म बैग की ओर से 500-500 रु का इनाम दिया गया। मदरसा जामिया तैयबा मेमोरियल स्कूल के सचिव कारी मोहम्मद इस्हाक एवं मोहल्ले के जिम्मेदार हाजी हमीद भाई, हाजी अब्दुल रहमान एवं रियाज मोहम्मद तथा समस्त स्टॉफ मौजूद था। आखिर में कारी मोहम्मद इस्हाक ने उपस्थित सभी अतिथिगण का तहे दिल से शुक्रिया अदा किया।