ग्वालियर। नई सड़क स्थित डिलाइट टॉकीज के पास कुकडू कू रेस्टोरेंट रेस्टोरेंट का उद्घाटन ग्वालियर क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक डॉ. सतीश सिकरवार द्वारा लाल फीता काटकर किया गया। कार्यक्रम के प्रारंभ में अतिथियों का स्वागत रेस्टारेंट के प्रोपराइटर नवजीत सिंह द्वारा किया गया।
नवजीत सिंह ने विधायक एवं उपस्थित समुदाय के बीच बताया कि इस तरह के होटल की बहुत दिनों से आवश्यकता महसूस की जा रही थी, जहां विभिन्न प्रकार के गुणवत्तापूर्ण नॉनवेज खाने के योग्य लजीज व्यंजन का अभाव दिखाई सा प्रतीत होता है। रोजाना एक ही तरह का खाना खा खाकर परिवार व सदस्य भी ऊब सा गया है तथा जनता की मांग व उनके टेस्ट को देखकर इस कुकडू कू रेस्टोरेंट को खोलने का निर्णय लिया जाकर आज से जनता के खोला गया है। माननीय विधायक महोदय ने इस प्रकार के अभिनव प्रयास के लिए संचालकगण को शुभकामनाएं दी और अपेक्षा की वह जनता की डिमांड के अनुसार उच्च क्वालिटी का खाना हर समय उपलब्ध कराते रहेंगे जिससे कि जनता की मांग व उनके स्वाद अनुसार भोजन उपलब्ध हो सके।
इस अवसर पर लोकेंद्र कुमार हाथरस ,बाबू बच्चू सिंह ,आगरा, निमेष, आर.ए.मित्तल, छाऊलाल यादव, डॉ. युवराज खरे, श्रीप्रकाश सिंह निमराजे, भवानीराज , नीलम निमेश,श्याम सिंह राठौर,सहित शहरवासी भी उपस्थित थे। आगुंतकों का स्वागत परिचय माननीय विधायक को श्रीप्रकाश सिंह निमराजे द्वारा कराया गया। अंत में आभार प्रदर्शन आदर्श किरार ने किया।