संत दुर्बलनाथ बोर्ड का हुआ गठन, सीएम गहलोत ने दी मंजूरी

राजस्थान बोर्ड के गठन की मांग पूरी होने पर खटीक समाज में हर्ष

अरशद शाहीन 

www.daylife.page 

टोंक। राजस्थान में गहलोत सरकार द्वारा शुक्रवार की देर शाम को आदेश जारी कर राज्य संत दुर्बलनाथ बोर्ड का गठन किया गया है। पिछले कई सालों से खटीक समाज के लिए संत दुर्बलनाथ बोर्ड की मांग जोर-शोर से उठ रही थी टोंक जिले की निवाई उपखंड क्षेत्र की ग्राम पंचायत बड़ागाँव सरपंच प्रतिनिधि व पत्रकार विनोद सांखला बड़ागाँव, वरिष्ठ पत्रकार एस. एन. चावला टोंक ने कहा कि समाज के जनप्रतिनिधियों और खटीक समाज संगठन के संघर्ष से समाज की जीत हुई है । बोर्ड गठन करने से खटीक समाज के लोगो मे भारी उत्साह और जोश है खटीक समाज के लोगो द्वारा शुक्रवार की देर शाम को अतिशबाजी कर खुशी जाहिर कर राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का आभार प्रकट किया। विनोद परिडवाल निवाई ने कहा कि संत दुर्बलनाथ बोर्ड के गठन की बर्षो पुरानी मांग स्वीकार करने पर राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का खटीक समाज के लोगो द्वारा आभार व्यक्त किया। राजस्थान में खटीक समाज के लोगों की समस्याओं को चिन्हित कर प्रमाणिक सर्वे रिपोर्ट के आधार पर खटीक समाज को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने तथा पिछड़ेपन को दूर करने के सुझाव देने के उद्देश्य से राजस्थान राज्य संत दुर्बलनाथ बोर्ड का गठन किया है। राजस्थान राज्य संत दुर्बलनाथ बोर्ड गठन का गैर सरकारी सदस्य जो निम्न प्रकार होगे :- एक अध्यक्ष एक उपाध्यक्ष

तीन सदस्य इन पदों का मनोनयन राजस्थान राज्य संत दुर्बलनाथ बोर्ड के नियमों के अन्तर्गत किया जायेगा। सरकारी सदस्य इस बोर्ड में निम्नलिखित सरकारी सदस्य होंगे:-- आयुक्त, उद्योग अथवा उनका प्रतिनिधि संयुक्त निदेशक स्तर के अधिकारी शासन सचिव, उच्च शिक्षा विभाग/स्कूल शिक्षा विभाग (प्रारम्भिक/माध्यमिक) एवं संस्कृत शिक्षा विभाग अथवा उनका प्रतिनिधि (संयुक्त निदेशक स्तर के अधिकारी) शासन सचिव, ग्रामीण विकास विभाग एवं पंचायत राज विभाग अथवा उनका प्रतिनिधि आयुक्त/निदेशक, श्रम विभाग अथवा उनका प्रतिनिधि। आयुक्त/निदेशक, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग अथवा उनका प्रतिनिधि। उप निदेशक स्तर का विभागीय अधिकारी (सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग राजस्थान राज्य संत दुर्बलनाथ बोर्ड- सचिव विशेष आमंत्रित सदस्य- प्रबन्ध निदेशक, राजस्थान राज्य अनुसूचित जाति/जनजाति वर्ग वित्त एवं विकास सहकारी निगम लिमिटेड अथवा उनका प्रतिनिधि।

उद्देश्य खटीक समाज के लोगों के कल्याण हेतु इस समाज के लिये विभिन्न योजनाऐ प्रस्तावित करना। खटीक समाज की सामाजिक बुराईयों/कुरीतियों के विरूद्ध ठोस उपाय करने हेतु राज्य सरकार को अभिशंषा के साथ सुझाव देना। खटीक समाज के लिये संचालित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओ की विभिन्न विभागों से समन्वय कर सुझाव देना। खटीक समाज के परम्परागत व्यवसाय की वर्तमान हालात में बदलाव के तौर तरीकों में बदलाव हेतु सुझाव देना। आर्थिक उन्नयन  व रोजगार बढ़ावा देने सम्बधी सुझाव देना। खटीक समाज के शैक्षणिक तथा आर्थिक उन्नयन हेतु सुझाव राजस्थान राज्य संत दुर्बलनाथ  बोर्ड के कार्य सम्पादन सचिव व स्टाफ की नियुक्ति 

उप निदेशक स्तर का विभागीय अधिकारी (समाज कल्याण सेवा संवर्ग सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग), बोर्ड के सचिव के पद का कार्य करेगे। उक्त बोर्ड के कार्य संचालन के लिए अलग से नवीन पदों का सृजन एवं स्वीकृत किये जायेगें।

सेवा शर्तें:-राजस्थान राज्य संत दुर्बलनाथ बोर्ड की सेवा शर्तें इस बोर्ड के लिये निर्मित नियमों के अनुसार होगी।

मार्गदर्शन की कार्य पद्धति:- सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, राजस्थान सरकार राजस्थान राज्य संत दुर्बलनाथ बोर्ड के लिये प्रशासनिक विभाग होगा। 

कार्यक्षेत्र:- राजस्थान राज्य संत दुर्बलनाथ बोर्ड का कार्यक्षेत्र सम्पूर्ण राजस्थान राज्य होगा तथा इस बोर्ड के उद्देश्यों की प्राप्ति के लिए राज्य सरकार को कार्य योजना एवं सुझाव प्रस्तावित करेगा। राजस्थान राज्य संत दुर्बलनाथ बोर्ड के अध्यक्ष एवं सदस्यों की योग्यता, वेतन भत्ते, कार्यकाल तथा अन्य सुविधाओं के सम्बन्ध में राज्य सरकार जो भी निर्धारित करेगी, देय होगें।