हैरिटेज निगम की अस्थाई अतिक्रमण के विरूद्ध कार्रवाई
www.daylife.page 

जयपुर। नगर निगम जयपुर हैरिटेज महापौर श्रीमति मुनेश गुर्जर के निर्देश पर व उपायुक्त सर्तकता एस के मेहरानिया के निर्देशन में सर्तकता शाखा ने बुधवार को परकोटे के प्रमुख बाजारों व मुख्य बाजारों से अस्थाई अतिक्रमण हटाया।

महापौर श्रीमति मुनेश गुर्जर ने बताया की हैरिटेज निगम के अस्थाई अतिक्रमण दस्ते ने मय पुलिस जाप्ता के बड़ी चौपड़, रामगंज बाजार, रामगंज चौपड़, गोड़ा निकास रोड़ चार दरवाजा, सुभाष चौक थाना तक अस्थाई अतिक्रमण के विरूद्ध कार्रवाई कर 2 ट्रक सामान जब्त कर जनता मार्केट गोदाम में जमा करवाया व व्यापारियों को सार्वजनिक फुटपाथों व परकोटे के बाजारों में अतिक्रमण नहीं किये जाने के लिए सूचित किया गया।