www.daylife.page
सांभरझील। स्थानीय राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में विधानसभा सदस्य स्थानीय क्षेत्र विकास योजनातर्गत 50 लाख रुपए की लागत से नवीन ओपीडी ब्लॉक का निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है। अस्पताल परिसर के मुख्य द्वार से बाई तरफ नवीन ओपीडी ब्लॉक का निर्माण करवाए जाने के लिए करीब छह माह पहले इसकी आधारशिला रखी गई थी। वर्तमान में सार्वजनिक निर्माण विभाग के माध्यम से भवन को तैयार करवाया जा रहा है।
इस भवन में दस ओपीडी कक्ष होंगे। ओपीडी भवन निर्माण कंप्लीट होने में अभी करीब चार से पांच माह का समय और लगने की संभावना है। ओपीडी ब्लॉक के बनने के बाद इसका सबसे बड़ा फायदा चिकित्सकों को होगा और मरीजों के स्वास्थ्य परीक्षण करने में भी सहूलियत रहेगी। बता दें कि अभी वर्तमान में मरीजों की भीड़ चिकित्सकों के कक्ष के आगे लगी होने से रास्ता रुक जाता है व अन्य मरीजों को आने जाने में भी भारी असुविधा होती है, इसी को दृष्टिगत रखते हुए प्रथक से नवीन ओपीडी ब्लॉक बनवाए जाने के लिए प्रस्ताव सरकार के पास भिजवाया गया था।