महफिल-ए-मिलाद के अवसर पर खीर पुड़ी का लंगर

अरशद शाहीन की रिपोर्ट 

www.daylife.page 

टोंक। धन्ना तलाई पर ईद मिलादुन्नबी पैग़म्बर हजरत मुहम्मद साहब की यौमें पैदाईश के मुबारक मौके पर अध्यक्ष रेल लाओ संघर्ष समिति अकबर खान ने महफिल-ए- मिलाद एंव खीर पुड़ी का लंगर चलाया। महफिल-ए-मिलाद की शुरुआत हुजूरे पाक सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम की शान में हाफ़िज़ व क़ारी नबील इज़्ज़त वासिफ़ी ने तिलावत ए कुरान से की। देर रात तक क़ारी इज़्ज़त अली वासिफ़ी सैफ़ी टोंकी ने नसर और नात पढ़ कर नबी ए करीम की सीरत पर रोशनी डाली। मिलाद पार्टी ने अपनी नज़्में और ग़ज़लें पेश की। महफिले-ए-मिलाद में टोंक में ख़ुशहाली देश में अमन चैन भाईचारा बना रहे की दुआ की गई। 

इस अवसर पर अकबर खान ने अपनी ओर से ईद मिलादुन्नबी के मुबारक मौक़े पर खुशी का इज़हार करते हुए खीर पुड़ी का लंगर चलाया मौजूद पूर्व चेयरमैन अब्दुल हमीद खोखर, कारी इज़्ज़त अली टोंकी, कारी नबील इज़्ज़त, रईस डीलर, फिरोज नागौरी, शहजादे मिंया, शमीम मिंया, जमील अहमद, अब्दुल सलीम, अज़ीज़ उल्लाह शिर्वानी, कयामउद्दीन रंगरेज, अबरार अहमद, सादिक मिंया, नवेद खांन चाचू, शाहिद लाहौरी, डॉ अशफाक, नवेद खांन, इरशाद मिंया, मोहम्मद उवेस, ज़ाहिद टोंकी, सईद खां कोटा, आसिफ़ भाई,रहमतुल्लाह बैग, मोहसिन भाई, मोहम्मद रशीद, दानिश खांन, शहज़ाद, शाहिद भाई,शाहरूक, अशोक विश्नोई, डैडी, छोटा भाई, इरशाद चाकसु, परवेज, मुजीब भाई, बरकत अली आदि।