सुनील जैन की रिपोर्ट
www.daylife.page
जयपुर। संतुलन समिति के तत्वावधान में महामृत्युंजय मंदिर, जय जवान कालोनी टोंक रोड, जयपुर में चिकित्सा शिविर आयोजित किया गया। डॉक्टर सौरिक घोष एवं अमृता घोष ने शिविर में सैकड़ों लोगों का उपचार किया। शिविर में होम्योपैथी और योगा पद्धति द्वारा मरीज़ों का इलाज किया गया। इस मौके पर संतुलन समिति के संचालक अनुराग गीताई और मंदिर परिसर के प्रमुख आर॰ के॰ कपूर उपस्थित रहे।
संतुलन समिति द्वारा संचालित, संतुलन स्वास्थ्य केंद्र, 2/116 जय जवान कालोनी में कार्यन्वित है जहाँ नियमित रूप से होम्योपैथी, एक्यूप्रेशर, योग तथा गीतायन रेकी द्वारा समस्त रोगों का संतुलित उपचार किया जाता है। प्रत्येक माह के प्रथम रविवार को प्रात: 8.00 बजे से 11.00 बजे तक महामृत्युंजय मंदिर, जय जवान कालोनी में पिछले दो वर्षों से लगातार निशुल्क़ शिविर आयोजित किया जा रहा है जिसमें हर बार काफ़ी मात्रा में मरीज़ लाभान्वित हो रहे हैं।
अनुराग गीताई ने बताया कि स्वास्थ्य केंद्र, समिति की महत्त्वपूर्ण गतिविधि है, जहाँ रोग उपचार के अलावा पारिवारिक/ सामाजिक शिक्षकों के स्वास्थ्य/प्रशिक्षण की भी व्यवस्था है जो घर घर में गीतायन-यज्ञ के माध्यम से व्यक्ति, परिवार और समाज की शारीरिक, आर्थिक और मानसिक समस्याओं के समाधान हेतु प्रयत्नशील हैं।