जयपुर। नए संसद भवन के विशेष सत्र में बहस के दौरान सांसद कुंवर दानिश अली के बोलने पर भाजपा के सांसद रमेश बिधूड़ी ने जिस तरीके से विशेष समुदाय को अभद्र शब्दों का इस्तेमाल कर संबोधित किया गया वे लोकतंत्र के मंदिर में शर्मनाक घटना कहलायेगी। भारत के इतिहास में यह घटना पहली बार हुई है इससे देश के एक समुदाय विशेस को धार्मिक आघात पहुंचा है। इस तरह की शर्मनाक घटना का वेलफेयर पार्टी ऑफ इंडिया निंदा करती है इस मांग के लिए बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी के खिलाफ फौजदारी मुकदमा दर्ज कर, बर्खास्त करने की मांग का ज्ञापन जयपुर जिला कलेक्टर के मार्फत लोकसभा स्पीकर के नाम का दिया गया। इस अवसर पर जयपुर कलेक्टर के समक्ष प्रदेश अध्यक्ष वेलफेयर पार्टी वकार अहमद खान, जिला अध्यक्ष फिरोजुद्दीन, जयपुर शहर अध्यक्ष अब्दुल गफ्फार, हवा महल विधानसभा अध्यक्ष बहादुर खान, सेक्रेटरी साबिर अली और यासीन खां मौजूद रहे।
बिधूड़ी की बर्खास्तगी के लिए कलेक्टर को ज्ञापन दिया
www.daylife.page