मो फ़रमान पठान
www.daylife.page
मनोहरपुर (जयपुर)। अखिल भारतीय असंगठित कामगार एवं कर्मचारी कांग्रेस (केकेसी) राजस्थान के प्रदेश महासचिव मोहम्मद अयूब ने अपने संदेश में कहा कि ईद मिलादुन्नबी का यह मुबारक दिन हमें आपसी प्रेम स्नेह व भाईचारे के साथ मिल जुलकर एक साथ रहने एवं अमन का माहौल कायम करने का पैगाम देता है।
मोहम्मद अय्यूब ने कहा कि पैगंबर मोहम्मद साहब ने अपना पूरा जीवन गरीब एवं जरूरतमंद लोगों की भलाई के लिए समर्पित किया। उनके जीवन से हमें बेसहारों को सहारा देने एक दूसरे की इज्जत करने और आपसी भाईचारा बनाए रखने की प्रेरणा मिलती है। उन्होंने इस मुबारक मौके पर सभी मुस्लिम भाई बहनों से अपील की है कि वह मोहम्मद साहब के आदर्शों को अपने जीवन में उतारे।