हम सब करें गुरूओं का सम्मान...

शिक्षक दिवस कविता

लेखक : राजेश कुमार प्रजापत

www.daylife.page 

आओ हम सब मिलकर करें गुरूओं का सम्मान।

प्रथम गुरु मां जिसने हमें बोलना सिखाया।

शब्दों से परिचित कराया, पापा कहना सिखाया।

आओ हम सब मिलकर करें गुरूओं का सम्मान।

विद्यालय जाकर शिक्षक को गुरु बनाया।

शिक्षक ने हमें अज्ञानी से ज्ञानी बनाया।

आओ हम सब मिलकर करें गुरूओं का सम्मान।

शिक्षक ने हमें कोरे कागज पर लिखना सिखाया।

शिक्षक ने हमें मानव समाज में आगे बढ़ना सिखाया।

आओ हम सब मिलकर करें गुरूओं का सम्मान।

देवों से भी ऊंचे पद पर स्थापित गुरूओं का करो सम्मान।

प्रगति पथ का ध्यान करो तुम गुरूओं का करो सम्मान।

आओ हम सब मिलकर करें गुरूओं का सम्मान।

शिक्षक ने हमें धरती से आसमान तक पहुंचाया।

शिक्षक ने हमें चांद से सूरज तक पहुंचाया।

आओ हम सब मिलकर करें गुरूओं का सम्मान