www.daylife.page
पीपलू (टोंक)। कस्बे के श्रीचंद्रप्रभु दिगंबर जैन मंदिर, झिराना जिनालय, बगड़ी के श्री महावीर चैतालय, श्री आदिनाथ दिगंबर जैन मंदिर में दशलक्षण पर्व के दूसरे दिन बुधवार को उत्तम मार्दव धर्म की पूजा हुई। मंदिर में भगवान की शांतिधारा करते हुए अभिषेक किया गया। महिला-पुरुष उत्तम मार्दव धर्म की विशेष पूजा अर्चना कर यथाशक्ति व्रत रख भी रहे हैं। बगड़ी में मंगलवार रात्रि को जय श्री बालिका मंडल बगड़ी द्वारा दशलक्षण आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दी। इस अवसर पर लालचंद, पूरणमल, महावीर, पदमचंद, रमेशचंद, कमलेश, सुरेश, मोहन, दिनेश, बसंत, बुद्धिप्रकाश, धर्मचंद, ज्ञानचंद, टीकम, पवन, दीपक, संजय, जितेश जैन आदि मौजूद रहे।