www.daylife.page
सांभरझील। जश्ने ईद मिलादुन्नबी के मुबारक मौके पर शहर में मोहम्मद ए जुलूस बड़े ही अदबो एतराम से निकाला गया। मोहम्मदी ए जुलूस दरगाह से शुरू होकर गोला बाजार, कटला बाजार, खटीको की हथाई, बिस्तियों का मोहल्ला से होता हुआ दरगाह पहुंचा जहां फातिहा पढ़ कर जुलूस का समापन किया गया। जुलूस का जगह-जगह इस्तकबाल किया और लोगों द्वारा आइसक्रीम, बिस्कुट, शरबत, शीतल जल की छबील लगाई गईं । बता दे की ईद ए मिलाद उन नबी का पर्व इस्लाम धर्म का यह बेहद महत्वपूर्ण त्यौहार है। इस दिन इस्लाम धर्म के संस्थापक पैगंबर मोहम्मद साहब का जन्म हुआ था उनके जन्मदिन को याद करने और खुशी से मनाने के लिए रबी -उल- अव्वल के 12 दिन ईद ए मिलाद उन नबी मनाया जाता है इस दिन लोग घरों और मस्जिदों में इबादत करते हैं। जुलूस से पहले रात को महफिल खाने में जलसा का प्रोग्राम हुआ जिसमें पैगंबर साहब की जीवनी पर बच्चों ने मनमोहक प्रस्तुतियां पेश की। जुलूस के दौरान कानून व्यवस्था के मद्देनजर प्रशासन व पुलिस अधिकारियों के अलावा भारी पुलिस जाब्ता तैनात रहा। इस अवसर पर मुस्लिम समाज के अनेक पदाधिकारीयों व गणमान्य लोगों की भी मौजूदगी रही।