अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस पर सम्मान समारोह में 80 लोगो का सम्मान

सुनील जैन की रिपोर्ट 

www.daylife.page 

जयपुर। नव उत्थान ट्रस्ट की ओर से शिव कुंजमैरिज गार्डन वैशाली नगर थाने के पास जयपुर में सम्मान समारोह के कार्यकमें का आयोजन किया गया जिसमे मुख्य अतिथि एल एस मीणा (रिटायर आई ए एस ऑफिसर) विशिट अतिथि ममता अरोड़ा समाज सेविका (ऑल इंडिया) ने दीप प्रज्वलित करके कार्यकमें की शुरआत की इसके बाद ट्रस्ट की अध्यक्ष अंजु गुप्ता वे सरक्षक सौरभ गुप्ता ने अतिथियों का माला व दुप्पटा पहनाकर एवम स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया इसी कड़ी में समाज सेवी पर्यावरणप्रेमी, शिक्षाविद, लाइफ स्टाइल 80 लोगो को मोमेंटो देकर सम्मानित किया। 

कार्यक्रम के दौरान कच्ची बस्ती के बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया वे सभी आये हुए अतिथि वे दर्शकों के सामने प्रस्तुत किया। इस मौके पर समाज सेवक सुनील कुमार जैन, हरलाल बुनकर, पूनम खंगरोत समाज सेविका, संतोष जैसवाल का भी सम्मान किया। ट्रस्ट के की सलाकार डॉ सोनिका पायल, अनिता यादव, मीडिया प्रभारी अविनाश आजाद, विजेयता गुप्ता, बबिता शर्मा आदि मौजूद रहे।