67वीं जिलास्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का समापन

समापन समारोह मेंं विजेता टीमों को दिए शील्ड व प्रमाण-पत्र

मो फ़रमान पठान

www.daylife.page 

मनोहरपुर (जयपुर)। उपखंड के बिदारा गांव में स्थित लक्ष्मी इंटरनेशनल एकेडमी स्कूल में चार दिन से चल रही जिला स्तरीय 67 वीं खेलकूद प्रतियोगिता का मंगलवार को समापन समारोह आयोजित किया गया। 

कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि सरपंच प्रतिनिधि साधुराम यादव, विशिष्ट अतिथि जगदीश प्रसाद मीणा, रविश कुमार अलग, देशराज, कैलाश मीणा, दयाशंकर असवाल, जयप्रकाश बंगाली आदि उपस्थित रहे। वहीं कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय के निदेशक रोहिताश राम मीणा व संस्था प्रधान एम आर वर्मा ने की। 

चार दिवसीय खेल प्रतियोगिता के दौरान वॉलीबॉल व योगासन खेलों का आयोजन हुआ। इस मौके पर समापन में शील्ड और प्रमाण पत्र देकर विजेताओं को सम्मानित किया गया।

संस्था निदेशक रोहिताश राम  मीणा व संस्था प्रधान एम आर वर्मा ने बताया कि वॉलीबॉल 17 वर्षीय छात्र वर्ग में एमजेएफ चौमूं,19 वर्षीय छात्र वर्ग में क्यूरियस किड्स स्कूल चौमूं, वहीं योगासन में महात्मा गांधी राउमावि रावों की ढाणी ने फाइनल मुकाबला अपने नाम किया। कार्यक्रम में मंच संचालन सामाजिक कार्यकर्ता डॉ. पूरणमल बुनकर ने किया।

कार्यक्रम के दौरान उप प्रधानाचार्य हीरा लाल सैनी, कोऑर्डिनेटर मोहन सोनी,दीपिका गुप्ता,हिमांशी गोठवाल,रिया शर्मा, जाकिर हुसैन, जितेंद्र प्रजापत, सीमा यादव, पीटीआई उमराव यादव, अनिल शर्मा, गजानंद शर्मा, रोहिताश्व कुमार जाट, राजाराम मीना, हनुमान सहाय सैनी निर्णायक मंडल, किशोर सुंडा, जगदीश प्रसाद यादव,जगदीश जाट, सूरजमल डागर, सीताराम यादव स्कोरर, शिवदयाल यादव, दयाल राम रैगर,जयराम पलसानिया पर्यवेक्षक, राजकुमार बुनकर, रामकिशोर यादव सहित काफी संख्या में ग्रामीण व जन प्रतिनिधिगण उपस्थित थे।

खेल प्रतियोगिता के दौरान विद्यालय में भोजन,ट्राफियां,ट्रैक सूट सहित विभिन्न व्यवस्थाओं को ग्राम पंचायत बिदारा सरपंच प्रतिनिधि साधुराम यादव, प्रधानाचार्य एम आर वर्मा, भामाशाह जगदीश प्रसाद मीणा, रविश कुमार अलग, देशराज, कैलाश मीणा सहित भामाशाह ने विशेष सहयोग किया।