14 करोड़ की लागत से नवनिर्मित राजकीय स्नातक कॉलेज आमजन को समर्पित
www.daylife.page
जयपुर। जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री डॉ महेश जोशी ने गुरुवार को हवामहल जोन में जयपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा 61करोड़ 40 लाख की लागत से कराये जा रहे 6 विकास एवं सोन्दर्यन कार्यों का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया इनमे डिग्री कॉलेज, चिकित्सालय, अग्निशमन केन्द्र, चौगान स्टेडियम एवं डेकोरेटिव लाईटस के कार्य शामिल है।
डॉ जोशी ने संतोष कॉलोनी, कंवर नगर, ब्रहापुरी में 13.86 करोड़ की लागत से जयपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा नवनिर्मित राजकीय डिग्री कॉलेज का लोकार्पण कर आमजन को समर्पित किया। सभी विकास एवं सोर्न्दयन कार्यों का लोकार्पण एवं शिलान्यास कार्यक्रम कॉलेज परिसर में ही आयोजित किया गया था।
मंत्री डॉ महेश जोशी ने समारोह में उपस्थित गणमान्य नागरिकों व विधार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि डिग्री कॉलेज खुलने से अब इस क्षेत्र के सभी विधार्थियों व उनके अभिभावकों को सूहलियत होगी। डॉ जोशी ने जयपुर स्मार्ट सिटी के अधिकारियों को कॉलेज भवन के प्रोजेक्ट का कार्य समय से पूर्व होने पर बधाई दी व कहा कि इस कार्य में महाविधालय के प्राचार्य, स्टॉफ व स्थानीय जनप्रतिनिधियों का भी सहयोग रहा ।
उन्होंने बताया कि इस कॉलेज का भूमि क्षेत्र न्यूनतम 13580 वर्ग मीटर है जिसमें नये कॉलेज भवन का निर्माण, ऑडिटोरियम भवन का निर्माण एवं खेल सुविधाओं का निर्माण किया गया है।
उन्होंने बताया कि हवा महल विधानसभा क्षेत्र की मुख्य सड़कों पर स्मार्ट डेकोरेटिव पोल लगाने का कार्य 2.57 करोड़ की लागत से किया जाएगा जिसमें 9 मीटर एवं 5 मीटर ऊंचाई वाले डबल आर्म पोल लगाए जा रहे हैं यह पोल जयपुर के हेरिटेज के अनुसार निर्मित करवाये जायेगें जिससे विद्युत का खर्च भी कम होगा। उन्होंने कहा कि परियोजना के अंतर्गत यह स्मार्ट डेकोरेटिव पोल जोरावर सिंह गेट से जल महल, झूलेलाल मंदिर से राजमल का तालाब, पर्यटन थाना से काले हनुमान जी रोड, कर्बला दरगाह से पुराना बस स्टैंड आदि स्थानों पर लगाए जाएंगे। उन्होंने बताया कि 300 बैड के पंडित दीनदयाल उपाध्याय राजकीय चिकित्सालय का निर्माण 44.61 करोड़ की लागत से 6000 वर्ग मीटर क्षेत्र में गणगौरी बाजार में किया जा रहा है। इस अस्पताल भवन परिसर में अग्निशमन केन्द्र का कार्य किया जाकर उसका लोकार्पण किया गया है।
उक्त चिकित्सालय के होने से महिला रोग, कार्डियोलॉजी, अस्थि रोग, न्यूरोलॉजी, सर्जरी, यूरोलॉजी, डेंटिस्ट्री के साथ आंख, नाक, गले व अन्य विशेषज्ञ चिकित्सा सेवाओं का आमजन को लाभ मिल सकेगा। इस अवसर पर उप महापौर असलम फारूकी, अनेक पार्षद गण कॉलेज के विद्यार्थी, छात्र, स्थानीय जनप्रतिनिधि व गण मान्य नागरिक आदि उपस्थित थे।