नारायण दास जी के अमृतमहोत्सव पर 5 को रक्तदान शिविर
मो फ़रमान पठान

www.daylife.page 

मनोहरपुर (जयपुर)। त्रिवेणी धाम के ब्रह्मलीन महंत पद्मश्री नारायण दास जी महाराज के अमृतमहोत्सव पर 5 अक्टूबर को भक्तो की ओर से रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है। रक्तदान को लेकर बाबा नारायण दास सेवा समिति के तत्वाधान में त्रिवेणी धाम के संत रामरिछपालदास जी महाराज के द्वारा पोस्टर का विमोचन किया गया और अधिक से अधिक रक्तदान शिविर में भाग लेकर रक्तदान करने की अपील की गई हैं।

इस मौके पर संत रामरिछपालदास जी महाराज व पुजारी जी रघुंदनदास जी महाराज भी मौजूद थे। समिति अध्यक्ष निलेश शर्मा ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी महाराज श्री के अमृतमहोत्सव पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा। समिति द्वारा जरूरतमंदों को रक्त भी उपलब्ध कराया जाता है और उपाध्यक्ष अवधेश वशिष्ठ ने बताया की रक्तदान करने से शरीर में नई ऊर्जा का संचार होता है और नये रक्त का संचार होता है। मौके पर समिति के कार्यकर्ता महेश शर्मा, इंद्राज मारवाल, सुनील कुमार शर्मा, मनोज सोनी, अतुल सैन, जीतू सैन, रवि कुमावत, शिव शर्मा मौजूद थे।