जेपी अवार्ड समारोह 21 दिसम्बर को दिल्ली में : अभय सिन्हा

www.daylife.page 

नयी दिल्ली। लोकनायकढ जयप्रकाश अंतरराष्ट्रीय अध्ययन विकास केन्द्र की एक अति आवश्यक बैठक नयी दिल्ली स्थित आई एन एस बिल्डिंग के सभागार में सोशलिस्ट पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय महासचिव व जे पी के अनुयायी रहे वरिष्ठ समाजवादी  श्री श्याम गंभीर की अध्यक्षता में आज सम्पन्न हुयी। बैठक के उपरांत केन्द्र के राष्ट्रीय महासचिव अभय सिन्हा ने बताया कि बैठक में लिए सर्वसम्मत निर्णयानुसार आगामी 11 अक्टूबर 2023 को नयी दिल्ली के जनपथ स्थित अम्बेडकर सभागार में होने वाला जे पी स्मृति सम्मान समारोह किन्ही अपरिहार्य कारणों के चलते अब इसी सभागार में 21 दिसम्बर 2023 को होगा। इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार,पर्यावरणविद एवं राष्ट्रीय पर्यावरण सुरक्षा समिति के अध्यक्ष श्री ज्ञानेन्द्र रावत ने बताया कि समारोह में साहित्य, खेल, विज्ञान, कला  तकनालाजी, शिक्षा, संगीत, समाज सेवा, पर्यावरण, संस्कृति,चिकित्सा, फिल्म, नृत्य, समाज कल्याण एवं पत्रकारिता आदि क्षेत्रों में अभूतपूर्व योगदान देने वाली देश की प्रमुख प्रतिभाओं को जे पी नेशनल अवार्ड व जे पी इंटरनेशनल अवार्ड से सम्मानित किया जायेगा। इसके अतिरिक्त जीवन का आधार किसी एक विधा के उन्नयन, प्रसार एवं प्रचार हेतु अपना जीवन खपाने वाले एक जुझारू योद्धा को लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया जायेगा।

बैठक में लिए गये निर्णय के अनुसार आगामी 11 अक्टूबर को बहादुर शाह जफर मार्ग स्थित कोटला मैदान के समीप प्रांगण में देश को दूसरी आजादी दिलाने वाले महानायक लोकनायक जयप्रकाश की स्मृति में आयोजित समारोह में उनकी मूर्ति पर पुष्पांजलि अर्पण के उपरांत विचार गोष्ठी में अधिक से अधिक संख्या में लोगों से सहभागिता की अपील की गयी।

बैठक में देश के प्रख्यात पत्रकार, चौथी दुनिया के प्रधान संपादक रहे पूर्व सांसद संतोष भारतीय, पद्मश्री डा. चंद्रकांत संभाजी पांडव, पद्मभूषण से सम्मानित प्रसिद्ध फिल्म निर्माता-निर्देशक राजीव श्रीवास्तव व इंटक के अध्यक्ष डा. अशोक चौधरी, भारतीय राष्ट्रवादी पार्टी के अध्यक्ष सुभाष बिहारी का विचार था कि देश की राजधानी में लोकनायक जयप्रकाश की स्मृति में एक स्मारक व शोध केन्द्र स्थापित किया जाना चाहिए और इस हेतु हम सबको अपने स्तर पर प्रयास करने चाहिए।

बैठक में सुप्रसिद्ध गायिका श्रीमती दिलराज कौर, जनता पार्टी के महासचिव रणजीत सिंह, बालाजी कालेज आफ इंस्टीट्यूशंस के निदेशक डा. जगदीश चौधरी, वरिष्ठ पत्रकार अनूप कौल, राष्ट्रीय युवा योजना के समन्वयक सुरेश राठी ,  भारतीय श्रमजीवी पत्रकार संघ के महासचिव शूलपाणि सिंह, समाजसेवी महंत भाई तिवारी, डॉ प्रवीण झा, कला समीक्षक श्रीमती ममता श्रीवास्तव, कत्थक नृत्यांगना श्रीमती श्रुति सिन्हा, अजय पवार, प्रबल प्रताप सिंह जुदेव , प्रयागराज से आये शिक्षाविद डा. आनंद तिवारी,सुश्री तपस्या, वरिष्ठ भाजपा नेता सुधीर अग्रवाल, प्रोजेक्ट सलाहकार व इवेंट मैनेजर संदीप कुमार राय, कुलदीप शर्मा, नीरज तिवारी, पत्रकार शिवेन्द्र सिंह, आशीष कुमार गुप्ता, सिया चोपडा़, अधिवक्ता अरूण कुमार सिंह, सुश्री निशी व जस्सी व अभय सिंह इत्यादि की उपस्थिति प्रमुख रूप से उल्लेखनीय थी।