हैरिटेज व ग्रेटर निगम के 20 सफाईकर्मी हुए सम्मानित
www.daylife.page 

जयपुर। नगर निगम जयपुर हैरिटेज, ग्रेटर,  भूमि,व सीफार एनजीओ के संयुक्त तत्वाधान में शनिवार को जल महल की पाल पर "स्वच्छता ही सेवा" पखवाड़ा के तहत लगभग 500 प्रतिनिधियों ने 2 घन्टे झील के किनारों पर सफाई कर  स्वच्छता का संदेश दिया।

इस अवसर पर विशाल  सफाई मित्र स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजित किया गया जिसमें दोनों निगम के सफाई कर्मियों व स्वच्छता प्रहरियों की स्वास्थ्य जांच की गई व उन्हें आवश्यक परामर्श स्वस्थ रहने के लिए दिया गया।

इस अवसर पर भारत सरकार के शहरी एवं आवासन मंत्रालय के सचिव मनोज जोशी ने उपस्थित संस्थाओ के प्रतिनिधियों को बताया कि स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा देश के पर्यटन स्थलों विशेष कर हिल स्टेशन व समुद्र के किनारो को स्वच्छ व सुंदर बनाए रखने हेतु आमजन में जागरूकता लाने के लिए मनाया जा रहा है इसके तहत देश भर में अनेक रचनात्मक कार्यक्रम रैली नुक्कड़ नाटक, प्रश्नोत्तरी, पोस्टर प्रतियोगिता, पेंटिंग प्रतियोगिता स्लोगन प्रतियोगिता, कार्यशालाएं, संगोष्ठी आदि आयोजित किये जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि अगर एक व्यक्ति प्रतिदिन 2 घंटे स्वयं के आसपास के परिवेश को स्वच्छ रखने के लिए श्रमदान करें तो इससे करोड़ों लोगों में समझ बढ़ सकती है व जागरूकता आ सकती है।

अगर हमारा शहर स्वच्छ रहेगा तो उसकी ख्याति की चर्चा पूरे विश्व में होती है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री स्वयं 1 अक्टूबर को प्रातः 10 बजे एक घन्टे के लिए श्रमदान करेंगे व इसमें सभी क्षेत्र के सामाजिक राजनीतिक प्रशासनिक व्यवसायिक जगत के लोग भाग लेंगे व प्रतिदिन एक घंटा श्रमदान करने का संकल्प लेंगे। उन्होंने समारोह में मौजूद हेरिटेज निगम के आयुक्त श्री राजेंद्र सिंह शेखावत व ग्रेटर निगम अधिकारियों से आग्रह किया कि वे कौन-कौन से वार्ड में श्रमदान का यह कार्यक्रम आयोजित करेंगे उसकी सूची बनाएं व वेबसाइट पर डालें व जब सफाई कार्य हो जाये तो उसकी फोटोज व वीडियो डालें ताकि लोग उन जगहों पर जा सकें ।

समारोह मे डीएलबी निदेशक हृदेश शर्मा ने  कहा कि यह कार्यक्रम आमजन के व्यवहार में बदलाव के लिए आयोजित किये जा रहे हैं उन्होंने कहा कि कचरे से अनेक प्रकार की बीमारियां पैदा होती है अगर नगर निगम या नगर पालिका का प्रत्येक आदमी 10 जनों को सजग बनायें व पूरी संवेदनशीलता  से कार्य करें तो उच्च मापदंडों को हम छू सकते हैं।

इस मौके पर हैरिटेज निगम आयुक्त राजेंद्र सिंह शेखावत ने बताया कि जिन 20 सफाई कर्मचारियों ने अच्छा काम किया है  उनका मान सम्मान बहुत मायने रखता है। अगर यह सफाई मित्र 1 दिन काम नहीं करे  तो हमारी हालत खराब हो जाती है उन्होंने समारोह में मौजूद महिलाओं व आमजन से आह्वान किया कि वे जन-जन में व अपने आसपास के मोहल्ले में स्वच्छता के बारे में जागरूकता लाने के लिए स्वप्रेरणा से काम करें व बच्चों में  स्वच्छता के प्रति अच्छे संस्कार डालें क्योंकि  जैसे संस्कार हम उन्हें देंगे वैसा ही वे व्यवहार करेंगे, उन्होंने कहा कि हमारा गुलाबी शहर यूनेस्को के द्वारा विश्व धरोहर घोषित शहर है इसलिए हमारा कर्तव्य और भी बढ़ जाता है।

समारोह के आरंभ में सचिव मनोज जोशी ने विद्यार्थियों छात्रों ,युवाओं, महिलाओं जयपुर नेशनल युनिवर्सिटी के छात्रों संस्थाओं के प्रतिनिधियों और निगम के सफाई कर्मचारियों व अधिकारियों को स्वच्छता बनाए रखने के लिए शपथ दिलाई। मालवीय नगर जोन के उपायुक्त संतलाल मक्कड़, उपायुक्त स्वास्थ्य शाखा मुकेश कुमार मुंड ,मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी रश्मि काकरिया, उपायुक्त कार्मिक जनार्दन शर्मा, उपनिदेशक जनसंपर्क मोतीलाल वर्मा, पीआरओ धर्मिता चौधरी, मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर सोनिया अग्रवाल व स्वायत्त शासन निदेशालय के अधिकारी,कर्मचारी जनप्रतिनिधि स्थानीय नागरिक आदि उपस्थित थे।

इस अवसर पर मुनेश मीणा, अनिल कुमार मीणा, मुनव्वर अली, सुरेश चंद, शोएब, सनी, राजू, महेंद्र, आशा, सीमा आदि निगम के सफाई कर्मचारियों को भी सम्मानित किया गया।