मिशन 2030 के अंतर्गत विद्यार्थियों ने अपने सुझाव दिए
मो फ़रमान पठान 

www.daylife.page

मनोहरपुर (जयपुर)। राजकीय धूलेश्वर आचार्य संस्कृत महाविद्यालय मनोहरपुर में हिंदी दिवस समारोह का आयोजन स्मार्ट क्लास रूम में आयोजित किया गयाl इसमें 96 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। हिंदी के महत्व पर 20 छात्र-छात्राओं ने अपने विचार व्यक्त किया तथा कविताएं, गीत, श्लोक, भाषण आदि के माध्यम से अपनी प्रतिभा का परिचय दिया। राजस्थान मिशन 2030 के अंतर्गत 15 छात्र छात्राओं ने अपने सुझाव भी व्यक्त किये जिनमें निम्न सुझाव प्रमुख रूप से प्राप्त हुए:

शिक्षा का स्वरूप स्वरोजगार परक हो जिससे उपाधि प्राप्त करने के पश्चात केवल सरकारी सेवा पर निर्भर नहीं रहे।, ग्रामीण क्षेत्रों में उच्च शिक्षा के महाविद्यालय 20 से 25 किलोमीटर के दायरे में हो तो बालिकाओं को उच्च शिक्षा से वंचित नहीं होना पड़ेगा।, पढ़ने के लिए आवागमन हेतु सुलभ यातायात विशेष कर ग्रामीण क्षेत्रों में सरकारी बसें पर्याप्त मात्रा में लगे।, स्वास्थ्य के लिए पर्याप्त सुविधाएं मेडिकल चेकअप रोगों से बचाव साफ सफाई का प्रबंध आदि गांव में भी श्रेष्ठ सुगम हो। कृषि बीज खाद उपकरण बिजली पानी पेयजल आदि की व्यवस्थाओं में ग्रामीण क्षेत्रों पर पर्याप्त ध्यान दिया जाए।, तकनीकी शिक्षा कंप्यूटर मूलभूत सुविधाएं आदि सभी संस्थाओं में पर्याप्त रूप से उपलब्ध हो। शिक्षा के लिए शुल्क में भी रियायत हो छात्रवृत्ति के दायरा में लगभग सभी को अवसर मिले। शिक्षकों अध्यापकों की नियुक्ति समय पर हो जिससे अध्ययन अध्यापन व्यवस्थित हो सके। प्रतियोगिताओं में शुल्क माफ हो तथा पारदर्शिता से आयोजित हो ताकि परिश्रमी होनहार बच्चों में हताशा निराशा नहीं पनपे।