180 फिट कुएँ मे गिरी गौमाता को निकाला बाहर

www.daylife.page 

जयपुर। श्री गौपुत्र सेवा समिति को सुचना मिली की एक गौमाता कुएँ मे गिर गई है। श्री गौपुत्र सेवा समिति की टीम मौके पर पहुंची। टीम के द्वारा नगर निगम हेरिटेज जयपुर और फायर ब्रिगेड आमेर को सुचना दी गई। कुएँ की गहराई 180 फिट से ऊपर थी। श्री गौपुत्र सेवा समिति के सदस्य करन सैनी को कुएँ के अंदर उतारा गया काफी महेनत मशक्त के बाद गौमाता को बहार निकाला गया परन्तु गौमाता तब तक गौलोक सुधार गई थी। श्री गौपुत्र सेवा समिति की टीम द्वारा गौमाता का हिन्दू रीती रिवाज़ से मिट्टी संस्कार किया गया। 

इस मौके पर श्री गौपुत्र सेवा समिति के संस्थापक व अध्यक्ष सूर्यकांत व्यास ने नगर निगम हेरिटेज स्टॉफ और फायर ब्रिगेड आमेर टीम धन्यवाद आभार वक़्त किया और सूर्यकांत व्यास ने बताया की जिस कुएँ मे गौवंश गिरा था वो कुआँ काफ़ी समय से बन्द पड़ा है आस पास के गांव के लोगो का कोई समर्थन नहीं मिला गांव के लोगो को समझाया गया की कुएँ पर जाल लगवाया जाए वरना भविष्य मे किसी की जान को भी खतरा हो सकता है आम जन के द्वारा कुएँ को बन्द ना करने पर श्री गौपुत्र समिति परिवार प्रशासन की सहायता से कानूनी कार्यवाही करगी।