www.daylife.page
जयपुर। जयपुर शहर जिला कांग्रेस कमेटी के नव नियुक्त अध्यक्ष आर.आर.तिवाड़ी ने अपनी टीम के साथ जयपुर के प्राचीन मन्दिर नहर के गणेश जी के दर्शन किए। अध्यक्ष तिवाड़ी ने मंदिर में पूजा अर्चना कर जयपुर के नागरिकों के लिए सुख, समृद्धि, खुशहाली की मंगलकामनायें की एवं समस्त जयपुरवासियों से आगामी चुनावों में कांग्रेस के समस्त प्रत्याशियों को सहयोग, मत एवं समर्थन देने की अपील की। साथ ही संगठन की मजबूती के लिए प्रार्थना भी की। इस अवसर पर जयपुर शहर जिला कांग्रेस कमेटी के पूर्व महामंत्री पी.डी.शर्मा सहित अनेक सीनियर कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे।