सभी के लिए न्याय को सुनिचित करे वैधानिक संस्थान: रवि नैयर

www.daylife.page 

जयपुर। एसोसिएशन फ़ॉर प्रोटेक्शन ऑफ सिविल राइट्स (एपीसीआर), राजस्थान प्रदेश की ओर से जयपुर महानगर एपीसीआर यूनिट के लिए एक कानूनी प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया।

एपीसीआर एक राष्ट्रीय मानव अधिकार संगठन है जो मुख्य रूप से लोगो को कानून से संबंधित सहायता व सलाह देने का काम करती है। पिछले एक दशक से संगठन देश, प्रदेश व जिले में शोषित, पीड़ित व वंचित लोगो को उनके अधिकार दिलाने व उन्हें जागरूक करने का काम कर रही है। इसी कड़ी में जयपुर शहर व आस पास के इलाकों में संगठन के लिए काम करने वाले वालंटियर्स की ट्रेनिगं के लिए एक कार्यशाला आयोजित की गई।

इस कार्यशाला में संगठन का परिचय, आरटीआई का उपयोग, एफआईआर करने का तरीका, अवैधानिक गिरफ्तारी, लिखित प्रमाण:महत्व व उपयोगिता, भारत मे मानव अधिकारों की लड़ाई व डिजिटल युग मे नफ़रत को रोकने का तरीका आदि विषयों पर चर्चा हुई। इसमें जाने माने विख्यात मानव अधिकार कार्यकर्ता रवि नायर थे। उन्होंने कहा कि देश में चल रही नफ़रत व वैमनस्य की हवाओं को रोकने के लिए कानूनी संस्थानों को सभी के लिए न्याय व देश के प्रत्येक नागरिक की सुरक्षा व उसके लिए न्याय को सुनिश्चित करना होगा। जिससे देश में इन वैधानिक संस्थानों को गिरते विश्वास को भी बल मिलेगा व देश में खुलेआम होने वाले व्यक्तिगत व सामूहिक दोनों प्रकार के अपराधों को लगाम लग पाएगी।

एपीसीआर के एक्टिविस्ट व ऑफिस को ऑर्डिनेटर एम. हुजैफा ने देश में सोशल मीडिया व अन्य माध्यमों से बढ़ती साम्प्रदायिकता व नफ़रत के माहौल को बदलने व लोगों को कानून पर भरोसा करने व इस प्रक्रिया को सही तरीके से करने के लिए लोगो को प्रेरित किया। प्रदेश महासचिव मुजम्मिल रिज़वी ने राजस्थान एपीसीआर की रिपोर्ट पेश की। जोधपुर हाई कोर्ट के वकील रज़्ज़ाक़ खान हैदर ने आरटीआई को लगाने व उसके लाभ व देश में सरकारी संस्थानों के उत्तरदायित्व में इस कानून की महत्वता को लोगो के सामने समझाया गया। 

संगठन के प्रदेश अध्यक्ष एडवोकेट सैयद सआदत अली ने देश में न्याय को कायम करने के लिए सभी वर्गों व समुदायों से लोगो को आगे आकर देश मे भाईचारा व प्रेम व सौहार्द को बढ़ाने के लिए आगे आने के लिए प्रेरित किया। सह सचिव राजस्थान एडवोकेट मुनाजिर इस्लाम ने भी FIR और अवेध गिरफ्तारी पर अपने विचार रखें। जयपुर शहर के सचिव मोहम्मद अंसार ने लोगो का स्वागत किया। इस कार्यशाला में प्रदेश व जयपुर शहर की टीम के अलावा शहर के तकरीबन 60 लोगों ने हिस्सा लिया।