स्कूली बच्चे बने प्रधानमंत्री एवं उप प्रधानमंत्री!

जाफ़र लोहानी

www.daylife.page 

मनोहरपुर (जयपुर)। महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय गठवाड़ी में गुडवीव के सहयोग से संचालित मानव संसाधन एवं महिला विकास संस्थान,के बाल मित्र समुदाय परियोजना के संयुक्त तत्वाधान में  नवीन बाल संसद का गठन किया गया,संस्था के क्षेत्राधिकारी पवन कुमार जांगिड़ फील्ड फैसिलिटेटर समीर चौहान प्रधानाचार्य सावत्री मीना,अध्यापिका सविता गोठवाल के नेतृत्व में नवीन बाल संसद बनाई गई। 

फील्ड ऑफिसर पवन कुमार जांगिड़ ने बताया कि,विद्यार्थियों में बचपन से लोकतांत्रिक मूल्यों की जानकारी उसके प्रति सजकता,विश्वास,आस्था बनाये रखने के उद्देश्य से प्रतिवर्ष  बनाई जाने वाली बाल संसद मंगलवार को विद्यालय में मतदान करवाया गया  जिसमें प्रधानमंत्री पद पूजा मीणा ने 5 मतो से विजय प्राप्त की तथा उप प्रधानमंत्री 4 मतो से विजय प्राप्त की अनुदेशक समीर चौहान ने बताया कि अन्य चुनाव लड़ने वाले विद्यार्थियों को उनके प्राप्त मतो की वरियता के आधार पर शिक्षा मंत्री, बागवानी, खेल, सांस्कृतिक मंत्री बनाकर शपथ दिलाई गई। प्रधानाचार्य  सावत्री मीना ने कहा कि बाल संसद का गठन की प्रक्रिया लगभग उसी प्रकार से किया गया जिस प्रकार हमारे यहाँ होने वाले छोटे से लेकर बड़े चुनावों में अपनाया जाता है इस दौरान बच्चों सहित अध्यापक गण मौजूद रहे।