शेख अब्दुल हक का योगदान सांभर के लिए अविस्मरणीय : मिश्रा

शैलेश माथुर की रिपोर्ट 

www.daylife.page 

सांभरझील। यहां बार एसोसिएशन कार्यालय में सोमवार को मशहूर शायर, समाजसेवी व वरिष्ठ अधिवक्ता रहे शेख अब्दुल हक के चित्र का अनावरण किया गया। उनके चित्र के सम्मुख दीप प्रज्वलन कर माल्यार्पण की गई।  सभी ने श्रद्धा सुमन अर्पित कर उन्हें याद किया गया। पूर्व अध्यक्ष शमीम उल हक ने अपने वालिद को याद करते हुए  कहां कि उनकी ओर से जीवन में दिए गए उनके सूत्रों पर ही चलकर अपने कार्य को अंजाम  देते हैं उनकी प्रेरणा हमारे परिवार के लिए एक आदर्श है। 

हाईकोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता अशोक मिश्रा ने कहा कि अब्दुल हक जी का अपने जीवन में जो अमूल्य योगदान दिया गया है वह सभी धर्म के लोगों के लिए एक प्रेरणादायक भी है, उन्होंने अपने जीवन काल में लोगों को सच्चाई का मार्ग बताया और सिद्धांतों पर चलकर जीवन को सही मुकाम तक पहुंचने का जो रास्ता सुझाया उससे आज की युवा पीढ़ी को बहुत कुछ सीखने की जरूरत है। वे अधिवक्ता होते हुए एक मशहूर शायर भी थे जिनकी पहचान अनेक क्षेत्रों में फैली हुई थी राजनीति में रहते हुए भी कभी उन्होंने अपने ऊपर राजनीति हावी नहीं होने दी बल्कि जो नेक काम होता था उसका ही वे साथ देते थे। 

चित्र अनावरण समारोह के दौरान उनके परिवार के वरिष्ठ सदस्य फैजाउल्लाह खान, अत्ताउल्लाह खान, नसीम उल हक, एहसान उल हक ने भी अपने विचार व्यक्त किये। पूर्व मुंशी स्वर्गीय घासीराम शर्मा के पुत्र को हक परिवार की ओर से ओर से आर्थिक राशि प्रदान कर सम्मान दिया गया। कार्यक्रम में न्यायिक अधिकारियों सहित अध्यक्ष हेमराज कुमावत, सचिव निशांत शर्मा, युवराज माथुर, तेजपाल प्रजापत, सुरेंद्र परिहार, अवधेश पारीक, शिवराज सिंह राठौड़,  उमाशंकर व्यास, दीपेंद्र सिंह खंगारोत, कालू सिंह खंगारोत, अरविंद कुमार, दिलीप प्रजापत, भागचंद सांमरिया, लालचंद कुमावत, राहुल वीर गुर्जर, जसराज वीर गुर्जर, मुकेश संचोरिया, राजेंद्र चोपड़ा, मोहनलाल वर्मा, नीतेश जांगिड़, ललित शर्मा, लोकेश कुमार शर्मा, रमेश शर्मा, श्यामसुंदर पारीक, मुंशी मंडल के अनेक पदाधिकारियों व सदस्यों की भी मौजूदगी रही।