महाविद्यालय और अस्पताल के लिए नि:शुल्क भूमि : चेयरमैन जांगिड़

वृद्धाश्रम का भी होगा निर्माण, टूटे फूटे रास्तों से भी मिलेगी राहत

www.daylife.page

सांभरझील। चेयरमैन बालकिशन जांगिड़ की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में अनेक महत्वपूर्ण मुद्दों पर सहमति बनी तो वहीं कुछ व्याप्त समस्याओं को लेकर भी इसके समाधान के लिए सुझाव रखे गए। सांभर में राजकीय कन्या महाविद्यालय एवं उप जिला अस्पताल के भवनों के निर्माण के लिए निशुल्क भूमि आवंटन किए जाने हेतु सभी ने सहमति जताई। इसके अलावा लंबे समय से व्याप्त समस्याओं के निराकरण के लिए भी सदन ने आश्वस्त किया। चेयरमैन जांगिड़ ने कहा कि सांभर में  वृद्धाश्रम निर्माण के लिए भूमि का भी चयन किया जाएगा तथा कन्या महाविद्यालय अस्पताल को भूमि उपलब्ध करवाने के लिए उपयुक्त स्थल भी देखा जा रहा है। सांभर में प्रमुख रास्तों व मोहल्ले में उबड़-खाबड़ सड़कों से भी आने वाले कुछ समय में निजात मिल सकेगी, इसके लिए प्लान तैयार किया जा रहा है। नगर में सैकड़ो वर्ष पुरानी जर्जर हवेलियां को चिन्हित कर अब उनको गिराने के लिए भी कानून संवत कार्रवाई की जाएगी ताकि किसी भी प्रकार की जान माल का खतरा पैदा ना हो। स्वतंत्रता दिवस को भव्य रूप में मनाने के लिए सभी से अपेक्षा की गई है।  

नेता प्रतिपक्ष अनिल कुमार गट्टानी ने बताया कि बैठक का आयोजन नियम विरूद्ध व जनहित के विपरीत हैं, उन्होंने साफ सफाई जिनमे सडक व नालिया सम्मिलित है निम्न स्तर बताते हुए कहा कि आमजन में इससे भारी आक्रोश है व बीमारियां फैलने का डर हैं। इनमे नालियों की समस्या सबसे गंभीर स्तर की है। पीने के पानी की समस्या गंभीर है जलदाय विभाग से संपर्क स्थापित कर इसका समाधान होना जरूरी है। सांभर-फुलेरा रोड पर सड़क के बीच में आ रहे विद्युत पोल के बीच मे होने से दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। पानी निकासी की गंभीर समस्या है  उन क्षेत्रों में समुचित नालो का निर्माण करवाया जाए। सफाई कर्मचारियों की भर्ती में पारदर्शिता होनी चाहिए ताकि योग्य व्यक्तियों को ही कार्य मिल सके। पार्षद गट्टानी ने यह भी कहा कि वाल्मिकी समाज के आवेदकों के परिवारो मे से अगर कोई भी सफाई कर्मचारी नही है तो उनको भर्ती में वरीयता दी जानी चाहिए। पार्षद विजय प्रजापत ने भी कॉलेज की तरफ के रास्तों पर लोगों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए अलग-अलग रास्तों पर स्पीड ब्रेकर बनवाए जाने का मुद्दा प्रमुखता से रखा। इस मौके पर पार्षद सुशीला शर्मा, ज्योति कुमावत, धर्मेंद्र जोपट शाहिद एन एक की उपस्थिति रही। 

बैठक खत्म होते ही आया ट्रांसफर आर्डर : बोर्ड की बैठक समाप्त होते ही नगर पालिका के अधिशाषी अधिकारी हरिनारायण यादव का ट्रांसफर आर्डर भी आ गया, जो देर तक सदन में चर्चा का विषय रहा। इनके स्थान पर मेड़ता सिटी से रामनारायण चौधरी को लगाया गया है।