राम भरोस मीणा पर्यावरण रत्न सम्मान से सम्मानित हुए

www.daylife.page 

सतना (साहेबगंज)। थानागाजी, पर्यावरण को लेकर जन जन में जागरूकता पैदा करने वाले वृक्ष मित्र पर्यावरणविद् एलपीएस विकास संस्थान के राम भरोस मीणा को झारखंड के साहेबगंज जिले के पतना स्थित बी एस ए महिला महाविद्यालय में आयोजित पर्यावरण को लेकर राष्ट्रीय सेमिनार में कान्हु विश्वविद्यालय दुमका के कुलपति डॉ विमल प्रसाद सिंह, 55 हज़ार तालाबों का निर्माण कराने वाले बुंदेलखंड के जाने माने सामाजिक कार्यकर्ता पुष्पेन्द्र भाई द्वारा के हाथों जनजातीय चेतना के प्रतिक प्रख्यात क्रांतिकारी भगवान बिरसा मुंडा की स्मृति में पर्यावरण रत्न सम्मान से सम्मानित किया गया। 

सम्मान के समय प्रख्यात पत्रकार एवं नदी मामलों के विशेषज्ञ पर्यावरणविद् पंकज चतुर्वेदी, विश्व जल परिषद फ्रांस के सदस्य डॉ जगदीश चौधरी, वरिष्ठ पत्रकार एवं पर्यावरणविद् ज्ञानेन्द्र रावत, पद्मश्री राजा लक्ष्मण सिंह लापोड़िया, विराटनगर नेपाल स्थित पूर्वांचल विश्वविद्यालय के पुर्व कुलाधिपति डॉ धनश्याम लाल दास मोजूद रहें। मीणा को यह पुरस्कार उनके द्वारा किए जा रहे पर्यावरण सुधार के प्रयासों को लेकर लोगों में फ़ैल रही जागरूकता के साथ उनके समर्पण को लेकर दिया गया है, मीणा को पुर्व में अनेकों पुरूस्कार प्राप्त हो चुके हैं।