शैलेश माथुर की रिपोर्ट
www.daylife.page
सांभरझील। यहां नगर पालिका सांभर में करीब एक माह से अधिशाषी अधिकारी, सहायक अभियंता एवं कनिष्ठ अभियंता के ट्रांसफर होने के बाद आज तक उनकी स्थान पर किसी अन्य अधिकारियों की नियुक्ति नहीं हुई है जिसके चलते नगरपालिका महज कर्मचारियों के भरोसे ही रह गई है। नगरपालिका के ही वरिष्ठ लेखाकार गोपाल सिंह पंवार ही कार्यवाहक के रूप में अधिशासी अधिकारी का काम देख रहे हैं लेकिन उनके पास में वित्तीय शक्ति नहीं होने व अन्य महत्वपूर्ण मामलों में दस्तखत करने के अधिकार नहीं है, लेकिन रूटीन के वर्क के हिसाब से भी कम कर रहे हैं।
सहायक अभियंता और कनिष्ठ अभियंता की खाली पदों पर भी नियुक्ति नहीं होने से इनसे जुड़े तकनीकी मामलों के अनेक कार्य ठप्प पड़े हैं। नेता प्रतिपक्ष अनिल कुमार गट्टानी व मंडल अध्यक्ष जितेंद्र डांगरा के नेतृत्व में जिला कलेक्टर के नाम एसडीएम की अनुपस्थिति में कार्यालय के कार्मिक नानगरामजी को सौंपा गया। गट्टानी ने बताया कि आम जनता के एवं नगर के विकास के सभी कार्यों के अलावा प्रशासनिक कार्य नही हो पा रहे हैं। आमजन नगरपालिका जाते हैं। कर्मचारी अधिकारी नही हैं कहकर टाल देते हैं।
ज्ञापन में कलेक्टर से अनुरोध किया गया है कि विभिन्न मार्गों पर बारिश के बाद सडकों में बड़े-बडे खड्डे हो गये हैं जिनकी नगरपालिका प्रशासन कोई सुध नही ले रहा हैं रोजाना वाहन चालक दुर्घटनाग्रस्त हो रहे हैं जिसमें नावा मार्ग एवं शहर का मुख्य मार्ग, गौरव पथ प्रमुख है । अतः नगरपालिका को उक्त कार्यों को करने के लिए भी आदेशित करने का कष्ट करें । इस अवसर पर पूर्व वाइस चेयरमैन धर्मेंद्र जोपट, विधि प्रकोष्ठ के पदाधिकारी दिव्य राजवीर गुर्जर, वरिष्ठ नेता राजेश पारीक, विनोद कुमार, केएल कुमावत, विजय घोडेला, प्रेम कुमार, दीपक, लादूराम कुमावत आदि की मौजूदगी रही।