ट्रेन हादसे के मृतकों को सरकार उचित मुआवज़ा दें : वकार अहमद

www.daylife.page 

 जयपुर।  जयपुर मुम्बई सेंट्रल सुपरफास्ट एक्सप्रेस में एक कांस्टेबल चेतन सिंह ने 4 यात्रियों (टिका राम मीणा, असग़र अब्बास अली, अब्दुल क़ादर और एक अन्य)की अपनी रायफल से गोली मारकर हत्या करदी थी, जिसकी वेलफेयर पार्टी आफ इंडिया राजस्थान ने कठोर शब्दों में निन्दा की और मृतकों को केन्द्रीय सरकार, राज्यों की सरकारों और रेल्वे से मांग की है कि उचित मुआवज़ा और मृतक के घर के एक सदस्य को सरकारी नौकरी दी जाये व हत्यारे को शीघ्र सख़्त सज़ा दी जाये। 

मृतक असग़र अब्बास अली (जयपुर) के घर वेलफेयर पार्टी आफ इंडिया राजस्थान का एक डेलिगेशन जिसमें प्रदेशाध्यक्ष वक़ार अहमद ख़ान, जिलाध्यक्ष फिरोज़ुद्दीन, अब्दुल ग़फ़्फ़ार अध्यक्ष शहर जयपुर, हनीफ जोहरी ज्वाइंट सैक्रेट्री और अन्य पार्टी सदस्य शामिल थे। परिवार के सदस्यों को सांत्वना दी और कहा कि इस दु:ख की घड़ी में पार्टी आपके साथ है और हमारी कोशिश होगी कि आपको आपका हक़ दिलवाने में हम पूरा सहयोग करें।