मेरे देश की धरती क्विज में विजेताओं को बांटे अवार्ड

सुनील जैन की रिपोर्ट 

www.daylife.page 

जयपुर। वर्गो संस्कृति संस्था की ओर से चलाए जा रहे अभियान के तहत राजकीय सिंधी उच्च माध्यमिक विद्यालय फतेह टीबा जयपुर में संस्था अध्यक्ष रूपाली राव, सचिव रवि कश्यप के निर्देशन में मेरे देश की धरती क्विज सामान्य ज्ञान जनरल नॉलेज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में कक्षा 6 से 12 वीं कक्षा तक के 300 छात्र छात्राओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया एवं बच्चों में काफी उत्साह दिखाया। 

सूचना मंत्री सुनील जैन ने बच्चों से जयपुर राजस्थान पर्यटन स्थल आदि संबंधित के बारे में हास्य कॉमेडी के माध्यम से हंसा हंसा कर उनसे प्रश्न पूछे बच्चों ने सोच-समझकर जवाब दिया। तीन सही बताने पर पेन दिया गया, 7 प्रश्न बताने पर सीनरी तथा पूरे 10 प्रश्न सही बताने पर गोल्ड मेडल पहनकर सम्मान किया गया। विद्यालय प्रधानाचार्य मोनी राघवानी ने विजेता को संबोधित करते हुए उनकी प्रतिभाओं को सराहा और उन्हें जीवन की हर प्रतियोगिता में सफल होने की शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम में सूचना मंत्री सुनील जैन ने कहा कि इस प्रतियोगिता का उद्देश्य है कि बच्चों को ज्ञान वर्धन के लिए प्रोत्साहित करना है। इस मौके पर सुनील जांगिड़ व्याख्याता कामना रूहानी सावित्री जस जीनत जहां पूनम खानचंदानी समस्त स्टाफ मौजूद रहे।