ब्लॉक स्तरीय राजीव गांधी ग्रामीण ओलम्पिक खेल- 2023
अरशद शाहीन
www.daylife.page
टोंक। जिला मुख्यालय पर चल रहे ब्लॉक स्तरीय राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेलों में उमस भरी तेज गर्मी और चिलचिलाती धूप के बावजूद तीनों ग्राउंड्स पर महिला और पुरूष खिलाड़ी अपना पसीना बहाते नजर आए। चैंपियन बनने की चाहत में पूरे जोशो- खरोश से खिलाड़ी अपना दमखम लगाते दिखे। मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी सीताराम गुप्ता ने बताया कि शुक्रवार को दूसरे दिन शूटिंग बॉल (पुरुष) में ताखोली, हथौना, दाखिया व चंदलाई, वॉलीबाल (पुरुष) में घांस, बमोर व डारडाहिंद, रस्साकशी (महिला) में अरनिया केदार, लाम्बा व ताखोली, कबड्डी (पुरुष) में डारडाहिंद, चंदलाई, हथौना व बरोनी, टेनिस बॉल क्रिकेट (पुरुष) में लवादर, सोनवा व चंदलाई, खो- खो (महिला) में लाम्बा और मंडावर, फुटबॉल (महिला) में सोरण, टेनिस बॉल क्रिकेट (महिला) में अरनिया माल ने बाजी मारी।
शनिवार को दाखिया और बमोर की महिला टीमों के बीच स्टेडियम में वॉलीबॉल का फाइनल मैच प्रातः 8.00 बजे खेला जाएगा। जिसके निर्णायक सरफराज खान, अशफाक अली और शोभाराम चौधरी होंगे।