टोंक की धन्ना तलाई पर महफ़िल-ए-मिलाद का आयोजन

अरशद शाहीन 

www.daylife.page 

टोंक। धन्ना तलाई पर ख़ुर्शीद खान द्वारा आयोजित महफ़िल-ए-मिलाद में अध्यक्ष, रेल लाओ संघर्ष समिति, अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार समाजिक न्याय संगठन राष्ट्रीय संयोजक अकबर खान ने की शिरकत। महफिल-ए-मिलाद की शुरुआत हुजूरे पाक सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम की शान में तिलावत ए कुरान से की गई। महफ़िल-ए-मिलाद में अकबर खान ने इस मुल्क़ वतन के लिए मांगी अमन चैन भाईचारे की दुआएँ। इस अवसर पर ख़ुर्शीद खान, कारी इज़्ज़त अली टोंकी, दानिश खांन, नवेद खांन, अज़ीज़ उल्लाह शिर्वानी, इरशाद मियां, अबरार खांन, नूर नागौरी, शाहिद मिंया, उवेस खांन, आदि मौजूद रहे।