मेहराज व वर्मा को सम्मानित होने फैडरेशन में खुशी की लहर
मो फ़रमान पठान

www.daylife.page 

मनोहरपुर (जयपुर)। आल राजस्थान इलेक्ट्रिसिटी एम्प्लॉइज फ़ेडरेशन इंटक के वरिष्ठ प्रदेश सचिव हाजी मेहराज को दौसा के एसडीएम ने सम्मानित किया हैं। इसी प्रकार फ़ेडरेशन के उपाध्यक्ष एंड जिलाध्यक्ष अलवर रमेश वर्मा को जयपुर डिस्कॉम के विजिलेंस में उत्कृष्ट व सराहनीय कार्य करने तथा अधिक राजस्व देने के लिए राजस्थान सरकार की तरफ से जयपुर डिस्कॉम के एम डी ने वर्मा को जयपुर में सम्मानित किया हैं। इससे आल राजस्थान इलेक्ट्रिसिटी एम्प्लॉइज फ़ेडरेशन इंटक के पदाधिकारियों में ख़ुशी की लहर दौड़ गई हैं।

उल्लेखनीय हैं कि मेहराज व वर्मा आपसी प्रेम स्नेह व भाईचारा प्रगाढ़ करते है, हिन्दू मुस्लिम एकता को बढ़ावा देते हैं, दुःखी लोगों का दुःख दर्द दूर करने का प्रयास करते है, बे सहारो का सहारा बनते हैं।

मेहराज व वर्मा को सम्मानित होने पर फ़ेडरेशन के प्रदेश अध्यक्ष दिनेश कुमावत, प्रदेश महामंत्री मोहम्मद यूसुफ कुरैशी,चक्रवती शर्मा, अब्दुल हमीद खान, वरिष्ठ उपाध्यक्ष सतनारायण शर्मा वरिष्ठ उपाध्यक्ष महेश कुमार किराड हनुमान बागड़ा, प्रकाश वर्मा, रमेश वर्मा, मोहम्मद मेंहराज, रमजान खान  और यूनियन के के कई पदाधिकारीयो ने खुशी जाहिर की हैं।