सांसद जौनपुरिया के प्रयासों से टोंक के तालाबों की सूरत बदलेगी

अरशद शाहीन 

www.daylife.page 

टोंक। सुखबीर सिंह जौनापुरिया सांसद टोंक-सवाई माधोपुर के प्रयासों से टोंक शहर में स्थित तीन ऐतिहासिक तालाबों की सूरत बदलने वाली है, जहॉ सांसद की मांग पर माननीय पीएम नरेन्द्र मोदी की महत्वाकांक्षी अमृत योजना में इन्हें शामिल कर सौन्दर्यकरण के लिए 5 करोड़ पांच लाख रू स्वीकृत किए गए हैं। जैसा कि शहर के ऐतिहासिक तेलियान तालाब, चतुर्भुज का तालाब एवं धन्ना तलाई की सफाई, इनका विकास नहीं होने से लोगों का उठती बदबू एवं गंदगी से रह पाना मुष्किल बना हुआ था साथ ही बीमारियों के फेलने की भी सम्भावनाएं बनी रहती थी। 

काफी लंबे समय से शहरवासी इन तालाबों के सौन्दर्यकरण और विकास के लिए मांग कर रहे थे लेकिन अब औपचारिक रूप से कार्यकारी एजेन्सी नगर परिषद टोंक को अब बजट मिलने के बाद टेंडर प्रक्रिया पूरी कर दी गई है। सांसद जौनापुरिया ने बताया कि टेंडर खुलने के बाद प्रथम चरण में तालाबों के अंदर आने वाले पानी को वाटर ट्रीटमेंट प्लांट के द्वारा साफ किया जाएगा ताकि वह पानी सिंचाई में काम में लिया जा सके और इस पानी से उठने वाली बदबू को खत्म किया जा सके और इन तालाबों के आसपास नए पार्क विकसित किए जाएंगे ताकि शहर में ये तालाब आमजन के लिए वरदान साबित हो सके। सांसद जौनापुरिया का यह प्रयास टोंक शहर के लिए मील का पत्थर साबित होगा।