छात्रसंघ चुनाव के लिए मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन
जाफ़र लोहानी

www.daylife.page 

मनोहरपुर (जयपुर)। बाबा भगवानदास राजकीय विज्ञान एवं वाणिज्य स्नातकोत्तर महाविद्यालय में सोमवार को छात्र प्रतिनिधि दक्ष कुमार यादव के नेतृत्व में  छात्र छात्राओं ने उपखंड अधिकारी को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नाम ज्ञापन सौंपा।

छात्र प्रतिनिधि दक्ष कुमार यादव ने ज्ञापन में लिखा है कि हाल ही में सरकार द्वारा छात्र संघ चुनाव को स्थगित करने का आदेश जारी किया गया है जिससे छात्रों में रोष व्याप्त है। छात्र संघ चुनाव लोकतंत्र की पहली सीढ़ी है। चुनाव पर रोक लगाना दुर्भाग्यपूर्ण है। एक राष्ट्रीय समाचार पत्र के सर्वे द्वारा भी यह साबित हुआ है कि 82% विद्यार्थी चुनाव कराने के पक्ष में है अतः राजस्थान सरकार से मांग की गई है। कि सरकार शीघ्र इस संबंध में पुनर्विचार कर चुनाव संबंधी अधिसूचना जारी करें। 

आदि का कहना है कि प्रदेश में स्वच्छ व निष्पक्ष छात्रसंघ चुनाव जरूरी है,जो छात्र नेता लिंगदोह कमेटी की धज्जियां उड़ा रहे हैं उनको चुनाव लड़ने से अयोग्य घोषित करना चाहिए। लेकिन,लिंगदोह कमेटी का हवाला देकर छात्रसंघ चुनाव स्थगित करने का निर्णय सही नहीं है। सरकार को इस निर्णय पर दोबारा विचार करना चाहिए। इस दौरान सैकड़ों विद्यार्थि उपस्थित रहे।