www.daylife.page
मनोहरपुर (जयपुर)। कस्बे के ग्राम पंचायत खोरा लाड़खानी के हनुतपुरा गांव निवासी जम्मू कश्मीर के पुलगांव में आतंकियों की आने की सूचना पर चलाए जा रहे सर्च ऑपरेशन के दौरान शहीद हुए जाट रेजीमेंट के हवलदार बाबूलाल हरितवाल के परिजनों को लोगों व जनप्रतिनिधियों ने शहादत के बाद उनके घर पहुंच कर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। अब शहीद के परिजनों की सहायता को लेकर हाथ आगे बढ़ने लगे हैं।
राजस्थान भाजपा के मुख्य प्रवक्ता चोमू के पूर्व विधायक रामलाल शर्मा ने अपनी केरियर इंस्टीट्यूट शिवाजी की तरफ से शहीद के परिजनों को 50 हजार रुपये नगद भेंट किये। वहीं दोनों बेटों की आजीवन शिक्षा का खर्चा वहन करने व शहिद के पूरे परिजनों का ताउम्र इलाज का खर्चा वहन करने की बात कहते हुए पीड़ित परिवार को सांत्वना दी।
इस अवसर पर चोमू के विधायक रामलाल शर्मा के नेतृत्व में शिवाजी फाउंडेशन कैरियर इंस्टिट्यूट की ओर से देशभक्ति तरानों के साथ सैकड़ों की संख्या में युवाओं ने चौमू से हनुतपुरा तक शहीद बाबूलाल के सम्मान में तिरंगा यात्रा निकाली। वहीं शाहपुरा विधायक आलोक बेनीवाल ने पीड़ित परिवार को ढांढस बंधाते हुए शहीद परिजनों को 5 लाख रुपये की आर्थिक सहायता का चेक भेंट किया।
इस दौरान उनके साथ में शाहपुरा नगर पालिका चेयरमैन, शाहपुरा एसडीएम अशोक कुमार सहित कई लोग मौजूद थे। इधर श्रीनगर जाट रेजीमेंट 8 में तैनात बाबूलाल जाट के साथी जवानों ने 2.39 लाख रुपए अपनी तरफ से नगद परिजनों को आर्थिक सहायता भेंट की।