सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता के विजेताओं को दिया गोल्ड मेडल

सुनील जैन की रिपोर्ट 

www.daylife.page 

जयपुर। वर्गो संस्कृति संस्था की ओर से ज्योति सीनियर सेकेंडरी स्कूल मुरलीपुरा स्कीम मुरलीपुरा थाने के पास जयपुर में कौन होगा सुपरस्टार क्वीज कंटेस्ट जनरल नॉलेज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में कक्षा 6 से 12 वीं तक 500 छात्र छात्राओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। बच्चों में काफी उत्साह देखा गया। कार्यक्रम की शुरुआत दीपक सैनी रैप स्टार गायक ने अपनी आवाज में जीवन एक संघर्ष सुना कर यह संदेश दिया कि बुरे वक्त से लड़ने वाला ही महान बनता है। संघर्ष ही निर्णय करता है कि आप कितनी ऊंचाइयों को छू सकते हैं क्योंकि उड़ने के लिए परो पंख में जान होनी चाहिए। 

कार्यक्रम के दौरान सूचना मंत्री सुनील जैन ने बच्चों को हास्य कॉमेडी के माध्यम से हंसा-हंसा कर जनरल नॉलेज प्रश्न पूछे और उन्हें सही जवाब देने पर साक्षी शर्मा, योगिता शर्मा, लक्षिता वर्मा, राहुल सैनी, प्रिंस शर्मा, अनन्या शर्मा, चंदन, प्रीतम, दीक्षांत सैनी, जिया जैन, शाहिद खान, रितिका भावनानी को गोल्ड मेडल मोमेंटो सीनरीज व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इसी दौरान विद्यालय प्रधानाचार्य संजय सुरीला को शॉल पहनाकर व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। विद्यालय डायरेक्टर प्रमोद शर्मा इस कार्यक्रम की सराहना की और आगे ऐसे प्रतियोगिता कराने के लिए आव्हान किया। इस मौके पर कोऑर्डिनेटर दीपेंद्र सिंह शेखावत माया जांगिड़ सुमन शर्मा समस्त स्टाफ मौजूद रहे।