इग्नू केंद्र भागलपुर में डॉ कमलेश का जन्मदिन शिद्दत से मनाया

www.daylife.page 

भागलपुर। इग्नू क्षेत्रीय केंद्र भागलपुर बिहार में डॉ कमलेश मीणा ने जन्मदिन क्षेत्रीय निदेशक डॉ सहरा नसरीन मैडम के साथ सभी स्टाफ सदस्यों दानिश अली, साहिन अहमद, अजय कुमार, रवि कुमार रंजन के साथ मनाया। पहली बार मुझे लगातार तीन दिन 12 अगस्त, 13 अगस्त और 14 अगस्त 2023 को अपना जन्मदिन की ख़ुशी मनाने का अवसर मिला। क्षेत्रीय निदेशक भागलपुर बिहार डॉ सहरा नसरीन मैडम और सभी स्टाफ सदस्यों का डॉ मीणा ने  धन्यवाद ज्ञापित किया। 

जन्मदिन मनाने के लिए ऑफिस में एक सुंदर केक मंगाया गया और उसे डॉ कमलेश मीणा ने काटकर उपस्थित सभी लोगों के बीच वितरित किया। डॉ मीणा ने कहा कि सच में मैंने इस पल को बेहद सुखद अनुभव किया। मैं एक बार फिर अपने सभी मित्रों को हृदय से धन्यवाद देता हूं जिन्होंने बिहार राज्य की राजधानी पटना शहर में आयोजित जन्मदिन समारोह में अपनी उपस्थिति और भागीदारी से मेरे 45वें जन्मदिन को विशेष बनाया। 

डॉ मीणा ने संजय पटेल जी उप रजिस्ट्रार क्षेत्रीय केंद्र पटना बिहार, डॉ अभिलाष नायक वरिष्ठ क्षेत्रीय निदेशक इग्नू क्षेत्रीय केंद्र पटना बिहार, क्षेत्रीय निदेशक इग्नू क्षेत्रीय केंद्र भागलपुर बिहार डॉ सहरा नसरीन मैडम, जय प्रकाश ओझा सहायक रजिस्ट्रार इग्नू क्षेत्रीय केंद्र सहरसा बिहार, अजय कुमार, डेटा एक्जीक्यूटिव, रवि कुमार रंजन, दानिश अली आप सभी के प्रति अपने दिल की गहराई से बहुत हार्दिक धन्यवाद और आभारी हूं और मेरे 45वें जन्मदिन को विशेष खास बनाने के लिए हार्दिक धन्यवाद व्यक्त किया। डॉ मीणा का पहली बार बिहार में दोस्तों, सहकर्मियों और स्टाफ सदस्यों द्वारा जन्मदिन मनाया गया।