www.daylife.page
मनोहरपुर (जयपुर)। सामाजिक कार्य अग्रणीय संस्था मदद फाउंडेशन द्वारा फिर एक आर्थिक रूप से कमजोर परिवार को स्वरोजगार से जोड़ा गया। संस्था के एडमिन गणपत सिंह ने बताया की टीम एक बार फिर मददगार बनकर पहुंची है जिस में डीडवाना बुडोद गांव में एक जरूरतमंद ब्राह्मण परिवार की विधवा बहन उनको मदद स्वरूप रोजगार योजना के तहत सिलाई और पीको की मशीन भेंट की गई।
जिससे मेहनत कर अपने परिवार का पालन पोषण कर सकें। इस मदद में सदस्य महेंद्र सिंह बुडोद लोकेश सोनी आगुंता आदि उपस्थित रहे। रोजगार के साधन के रूप में मशीन पाकर जरूरतमंद परिवार की तरफ से मदद फाउंडेशन का आभार व्यक्त किया गया। फाउंडेशन द्वारा हर हफ्ते ही करीब दो से तीन आर्थिक रूप से कमजोर परिवार को जोड़ा जा रहा है।