एसडीएम मीणा को मिली पदोन्नति, सीकर अतिरिक्त जिला कलेक्टर बने
मो फ़रमान पठान
www.daylife.page
मनोहरपुर (जयपुर)। राज्य सरकार की ओर से कार्मिक विभाग द्वारा राजस्थान प्रशासनिक सेवा अधिकारियों की तबादला सूची मे एसडीएम मनमोहन मीणा व राजस्व मंडल राजस्थान अजमेर की तबादला सूची में तहसीलदार महेश चंद ओला का स्थानांतरण हो गया।
संयुक्त शासन सचिव की ओर से जारी तबादला सूची में शाहपुरा एसडीएम मनमोहन मीणा को पदोन्नति देते हुए अतिरिक्त जिला कलक्टर व अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट के पद पर शहर सीकर में लगाया गया है। एसडीएम मीणा 3 साल से शाहपुरा एसडीएम पद पर कार्यरत थे। वही शाहपुरा तहसीलदार महेश चंद ओला को नीमकाथाना तहसीलदार पद पर लगाया गया है। वही चाकसू एसडीएम अशोक कुमार का स्थानांतरण कर शाहपुरा एसडीएम में पद तथा कुचामन सिटी नागौर तहसीलदार कुलदीप को शाहपुरा तहसीलदार पद पर नियुक्त किया गया है।