www.daylife.page
जयपुर। सांगानेरी गेट शॉप नंबर 353 जयपुर मै पटेल अमृत्तुल्य राजबाड़ी की पहली ब्रांच जयपुर में चाय की शॉप का उद्घाटन किया गया। जिसमें राजस्थान कैबिनेट मंत्री महेंद्र सिंह मालवीय मोहनसियार प्रदेश अध्यक्ष दया लाल पाटीदार पाटीदार समाज अध्यक्ष राजस्थान पार्षद कुसुम यादव ने फीता काटकर शुभारंभ किया संस्थापक ने बताया कि जयपुर में पहली बार चाय का पीने बालों का सुहागी अलग होगा। जिसमें किसी भी तरह का मिलावट नहीं होगी और इसमें रजवाड़ी चाय, रजवाड़ी फुल, रजवाड़ी कुल्लड़, कुल्लड़ कॉफी, लेमन टी आदि ग्राहकों को पसंद आएगी।