www.daylife.page
मनोहरपुर (जयपुर)। शाहपुरा शहर में चल रही नवदिवसीय शिवमहापुराण के समापन के मौके पर सम्मान समारोह कार्यक्रम आयोजित हुआ। कार्यक्रम में जिन जिन भामाशाहो एंव समाजसेवी कार्यकर्ताओ ने सहयोग किया उन सभी का सम्मान किया गया। धार्मिक संस्था शिव धर्म प्रचार मण्डल के सदस्यों में विजय बंसल, मुकेश मिश्रा तरुण माधोपुरिया, महेश पारीक मालीराम रामपुरा वाले अनुराग अग्रवाल सम्मानित हुए।
कार्यक्रम में गोसेवक बुजुर्ग रत्न रामेश्वर बजाज,पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष बाबूलाल चुड़ला, प्रतिदिन 30 कैम्पर जल व्यवस्था,कल्याण मन्दिर समिति से शंकर चुड़ला, राजेश असवाल,पार्षद पूनम शर्मा, कलश यात्रा में सहयोग देने पर शीला देवी,कुसुम भगेरिया, बनवारी गंगावत, सुमन तिवाड़ी,पिंकी अग्रवाल,जमुना अग्रवाल,रजनी सैनी, अंजू अलग ,लाइट व्यवस्था महेश टेलर,टैंट व्यवस्था तरुण चुड़ला, विधुत व्यवस्था के लिये विजेंद्र पलसानिया,जल व्यवस्था हरि सैनी, कमलेश हलसर,बाल कलाकार वैभव अग्रवाल, परी अग्रवाल, आदि आकाश,करण, आदि छोटे नन्हे मुन्ने बच्चों को सम्मानित किया गया।
सफाई व्यवस्था नगरपालिका जमादार राकेश हरिजन, आदि का विशेष सहयोग देने पर सम्मानित किया गया।कार्यक्रम में समिती के अध्यक्ष पुष्कर राज शर्मा ने बताया कि ऐसे आयोजन बिना दानदाताओं के सहयोग के बिना अधूरे है। वरिष्ठ सलाहकार दुर्गाप्रसाद, नवल मिश्रा ने बताया कि हमारे कार्यक्रम में पार्थिव शिवलिंग पूजन में मंत्रोच्चार करने वाले वैदिक ज्योतिषाचार्य पण्डित दिनेश त्रिवेदी, का माला साफा पहनाकर सम्मान किया गया। कार्यक्रम में बनवारी गंगावत, यादवेंद्र तिवाडी,अशोक सैनी आदि सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे।