सांभर-फुलेरा रोड पर भूमिगत विद्युत लाइन का काम अटका

शैलेश माथुर की रिपोर्ट 

www.daylife.page 

सांभरझील। यहां सांभर फुलेरा रोड के चौड़ीकरण के पश्चात रास्ते में आ रहे विद्युत पोलों को रोड के किनारे शिफ्ट करने के लिए कुछ माह पहले विद्युत निगम की ओर से की जा रही त्वरित कार्रवाई का जन विरोध तथा भूमिगत लाइन बिछाने की मांग के बाद से यह काम आज तक अटका पड़ा है। 

यहां के लोगों ने विधायक निर्मल कुमावत से मिलकर 33 हजार केवी लाइन को रोड के किनारे पूर्व की भांति दुर्घटना की आशंका के मद्देनजर इसे रुकवाने का अनुरोध किया था, सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए इस रोड पर अंडरग्राउंड लाइन बिछाने का प्रस्ताव खुद विधायक ने भी यह कह कर रखा था कि आप जनता की मांग को देखते हुए इस काम को रोक दें तथा भूमिगत लाइन लाइन बिछाने के लिए वे खुद विधायक कोष से इसके लिए फंड स्वीकृत करवा देंगे। इसके लिए बाकायदा उपखंड अधिकारी कार्यालय में निगम के एक्सईएन, एईन विभाग के अन्य अधिकारियों की मौजूदगी में एक बैठक भी आयोजित कर निगम को आश्वस्त किया गया था। 

करीब तीन चार माह पहले जो काम निगम की ओर से किया जाना था वह विधायक कोष से फंड स्वीकृत होने की इंतजार में अटका पड़ा है। इसकी वजह से रोड के मध्य में आ रहे 8 से 10 पोल आवागमन में बाधित बने हुए हैं जो भविष्य में कभी किसी गंभीर दुर्घटना होने से इनकार नहीं किया जा सकता है। जानकारी में आया है कि पीडब्ल्यूडी विभाग की ओर से रास्ते में आ रहे विद्युत पोलों को हटाने के लिए निगम से अनुरोध किया गया था जिस पर निगम ने पीडब्ल्यूडी को करीब 21 लाख का एस्टीमेट बना कर दिया था जिसे विभाग की ओर से निगम के खाते में भी जमा करवा दिया गया, लेकिन बीच में भूमिगत लाइन बिछाने का पेच फंस गया और यह काम अटका पड़ा हुआ है। 

अभी तक विधायक कोष से फंड मंजूर नहीं हुआ है और निगम को भी विधायक के दबाव के चलते काम से रोक दिया गया है जिस कारण निगम ने भी अब अपने हाथ खड़े कर लिए हैं। इस संबंध में निगम के सहायक अभियंता का कहना है कि भूमिगत लाइन बिछाने के लिए प्रस्ताव नए सिरे से तैयार करने हेतु संबंधित विभाग की ओर से हमारे पास में कोई पत्र नहीं आया है और इस संबंध में पीडब्ल्यूडी और नगर पालिका को पत्र लिखा गया है उनकी ओर से एस्टीमेट आने के बाद इसे विधायक को फंड मंजूर के लिए भिजवाया जाएगा तब तक हम कुछ नहीं कर सकते हैं।