श्री विश्वकर्मा महाकुंभ को सफलता के लिए जांगिड़ समाज की बैठक

अरशद शाहीन 

www.daylife.page 

टोंक। श्रीभूतेश्वर नाथ मंदिर में रविवार को  अखिल भारतीय  जांगिड़ ब्राह्मण प्रदेश सभा के तत्वधान में आगामी 3 सितंबर को जयपुर स्थित विद्याधर नगर में होने वाले श्रीविश्वकर्मा महाकुंभ को सफल बनाने को लेकर जिलाध्यक्ष बद्रीलाल जांगिड़ बिडोली विधि प्रकोष्ठ जिलाअध्यक्ष ऐडवोकेट हनुमान प्रसाद जांगिड़ रानोली व युवा प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष कमलेश जांगिड़ बरवास की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें टोंक जिले के सभी तहसील अध्यक्षों को अधिक से अधिक समाज बंधुओं को लेकर पहुंचने के लिए तैयारियां करने पर जोर दिया गया। और महाकुंभ को सफल बनाने को लेकर तन मन धन से सहयोग करने की अपील की। 

जिला मीडिया प्रभारी कृष्ण कुमार जांगिड़ पीपलू ने बताया कि आगामी  3,सितम्बर को आयोजित श्रीविश्वकर्मा महाकुम्भ विद्याधर नगर जयपुर में जाने की व्यवस्था किस प्रकार से करनी है इसको लेकर सभी तहसील अध्यक्षो से चर्चा की। इस दौरान बैठक में टोंक तहसील सभा अध्यक्ष राधेश्याम जांगिड़ पालड़ी, निवाई अध्यक्ष नारायण भरटीया, पीपलू अध्यक्ष एडवोकेट हनुमान प्रसाद जांगिड़ रानोली, नगरफोर्ट अध्यक्ष हनुमान जांगिड़, उनियारा अध्यक्ष नारायण बालीथल, देवली अध्यक्ष घीसालाल जांगिड़ डाबर, कार्यकारिणी जिला अध्यक्ष महेश जांगिड़ भरनी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष महेंद्र जांगिड़ चूली, जिला प्रभारी ओमप्रकाश जांगिड़ समरावता, उपाध्यक्ष प्रेमचंद जांगिड नयागांव, श्योजीराम जांगिड़ सोलगपुरा, ब्रह्मदत्त जांगिड, लड्डू लाल जांगिड़ टोंक, निवाई युवा प्रकोष्ठ तहसील अध्यक्ष मनोज जांगिड़, गोपाल जांगिड, कमलेश पालड़ी, रामस्वरूप हथोना, लोकेश, कैलाश सहित सभी समाज बंधु मौजूद रहे। जिलाध्यक्ष बद्रीलाल जांगिड ने बताया कि समस्त जांगिड़ ब्राह्मण समाज टोंक जिले की सभी संस्थाओ के पदाधिकारीयों, मातृशक्ति व युवाओ से विनम्र निवेदन व अनुरोध करते हुए कहा कि समय का ध्यान रखते हुए अधिक से अधिक  संख्या में पहुंचकर अपने अपने विचार व्यक्त करके आगामी महाकुम्भ के आयोजन को सफल बनाने सहयोग प्रदान करे।