www.daylife.page
जयपुर। चांदपोल व अनाज मंडी के पास में जालूपुरा में स्थित हिन्दू मुस्लिम एकता के प्रतीक हजऱत मीरा दातार रहमतुल्लाह अलेह का दो दिवसीय वार्षिक उर्स 24 अगस्त गुरुवार से शुरू हुआ जो की 25 अगस्त शुक्रवार को कूल की रस्म के साथ मे विधिवत संपन्न हुआ। चिल्ले की खिदमतगार आशा बाजी ने बताया की 24 अगस्त गुरुवार को सुबह कुरान खानी हुई। शाम को चिराग रोशन हुई वह रात्रि 9 बजे से संपूर्ण रात्रि तक राजस्थान की प्रसिद्ध कव्वाल पार्टियों द्वारा बाबा की मान मनुहार की गई।
शुक्रवार को लंगर वितरण किया गया इसमे हिन्दू मुस्लिम अकीदतमंद शिरकत किए तथा सामूहिक कव्वाल पार्टियों द्वारा बाबा आई मान मनुहार की गई। इसके बाद में सराहनीय कार्य करने वालों की दास्तानबंदी की गई। इस अवसर पर कय्यूम भाई, वक़्फ़ सम्पत्ति बचाओ विंग इकाई धरती पुत्र राजस्थान के संस्थापक एंव प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर शब्बीर खान आदि उपस्थित थे।