नेशनल हैण्डलूम वीक-2023 आयोजन की समीक्षा बैठक

कार्ययोजना के अनुसार सभी तैयारियां करें पूर्ण : आयुक्त

www.daylife.page 

जयपुर। राज्य में बुनकर, हथकरघा, खादी क्षेत्र के उत्पादों को प्रोत्साहित करने के लिए उद्योग एवं वाणिज्य विभाग की ओर से 3 अगस्त से 7 अगस्त तक जवाहर कला केंद्र में नेशनल हैण्डलूम वीक का आयोजन होगा। आयोजन की तैयारियों की समीक्षा हेतु उद्योग भवन में आयुक्त ओम कसेरा की अध्यक्षता में बैठक आयोजित हुई। 

पांच दिवसीय नेशनल हैण्डलूम वीक की तैयारियों की समीक्षा करते हुए आयुक्त श्री कसेरा ने कहा कि आयोजन की जिम्मेदारी निभा रहे सभी संबंधित अधिकारी कार्य योजना के अनुरूप टीम भावना के साथ समयबद्ध रूप से तैयारियों को पूर्ण करें। उन्होंने 3 अगस्त से 7 अगस्त तक आयोजित होने वाली प्रदर्शनी की तैयारियों की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि खादी बोर्ड, बुनकर संघ, रूडा, बुनकर सेवा केंद्र, उद्यम प्रोत्साहन संस्थान, राजस्थान राज्य हथकरघा विकास निगम सभी अपने गुणवत्तापूर्ण उत्पादों से आगंतुकों का परिचय करायें। उन्होंने आयोजन में 80 स्टॉल की जानकारी लेकर इन्हें लगाए जाने की तैयारियों को समय से पूर्ण करने के निर्देश दिए। कसेरा ने राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर में आयोजित होने वाले फैशन शो की तैयारियों की समीक्षा करते हुए भारतीय शिल्प संस्थान एवं संबंधित संस्थानों को निर्देश प्रदान किए की शो की सभी तैयारियां समय से पूर्ण करें।

आयुक्त कसेरा ने थीम पैवेलियन की तैयारियों की समीक्षा की और निर्देश प्रदान किए कि पैवेलियन में प्रदर्शित किए जाने वाले सभी हथकरघों के साथ एक मास्टर बुनकर एवं एक सहायक होना सुनिश्चित किया जाए, ताकि वह आगंतुकों को इस तकनीकी के बारे में समझा सकें। उन्होंने हथकरघों पर प्रतिदिन लाइव डेमो सुविधा को सुनिश्चित करने निर्देश प्रदान किये। उन्होंने बायर सेलर मीट के संबंध में निर्देश प्रदान किए। उन्होंने कहा कि यह आयोजन प्रदेश के हस्तशिल्पयों, बुनकरों के लिए बेहद महत्वपूर्ण है, इस आयोजन से खादी एवं हथकरघा उत्पादों की बिक्री बढ़ाने हेतु उत्पादकों को नवीन अवसर मिलेंगे।  

समीक्षा बैठक में आरएचडीसी की प्रबंध निदेशक श्रीमती मनीषा अरोड़ा, खादी और ग्राम उद्योग बोर्ड के सचिव बृजेश कुमार चांदोलिया, अतिरिक्त निदेशक आर.के आमेरिया, एस एस शाह, विपुल जानी, आईआईसीडी डायरेक्टर श्रीमती तूलिका गुप्ता सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।